• May 12, 2024 4:05 am

दीपावली/छठ पूजा में त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, यात्रियों को मिली बड़ी सौगात

 27 अक्टूबर 2021 | रेलवे द्वारा दीपावली (Diwali) और छठ पूजा (Chhath Puja) त्यौहारों (Festival season) में स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा. भारी संख्या में भीड़ देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर और जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर त्यौहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि त्यौहार सीजन होने से यात्री भार बढ़ने के साथ ही यात्रियों की सुविधा हेतु त्यौहार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है.

1. गाड़ी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस त्यौहार स्पेशल रेल सेवा 07 नवंबर रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर अगले दिन सोमवार को 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 8 नवंबर सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 05.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार 01.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मण्डी, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

2. गाडी संख्या 04807, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस त्यौहार स्पेशल रेलसेवा जोधपुर से 6 नवंबर शनिवार को 17.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.55 बजे बान्द्रा टर्मिनल पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04808, बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 7 नवंबर रविवार को बान्द्रा टर्मिनस से 14.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.45 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में लूणी, समदड़ी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनवाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

Source :- ज़ी राजस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *