• June 16, 2024 11:01 pm

6.5 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्टर्ड; पिछले साल से कम रह सकता है पास परसेंटेज

06 जून 2022 | राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट आज दोपहर 12.15 बजे जारी कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि पिछले साल के मुकाबले आट्‌र्स का रिजल्ट भी साइंस और कॉमर्स की तरह ही कम रह सकता है। क्योंकि पिछले साल एग्जाम नहीं हुए थे और प्रमोट फार्मूले के आधार पर रिजल्ट तैयार किया गया था।

बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि एडमिनिस्ट्रेटर एल.एन.मंत्री बोर्ड के कांफ्रेंस हॉल में रिजल्ट जारी करेंगे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा। 12वीं कला वर्ग की परीक्षा के लिए 6 लाख 52 हजार 610 परीक्षार्थी और वरिष्ठ उपाध्याय में 4 हजार 58 परीक्षार्थी रजिस्टर किए गए हैं।

गौरतलब है कि साल 2021 में 12वीं आट्‌र्स का रिजल्ट 99.19% रहा। वहीं साल 2020 में 90.17 प्रतिशत, 2019 में 88 प्रतिशत, 2018 में 88.92 प्रतिशत, 2017 में 89.05 प्रतिशत रहा था। कोरोना की वजह से साल 2021 में एग्जाम नहीं कराए गए और तय फार्मूला पर रिजल्ट बनाया गया।

कोरोना के कारण नहीं हुए एग्जाम

पिछले साल एग्जाम नहीं हुए और फार्मूले से रिजल्ट तैयार किया गया। कक्षा 12वीं के छात्रों के अंक निर्धारण फॉर्मूला में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 2019 में प्राप्तांक का अंकभार 40 प्रतिशत रखा गया। कक्षा 11 में मिले अंकों का अंकभार 20 प्रतिशत था। कक्षा 12 का अंक भार 20 प्रतिशत रखा। इसका निर्धारण विद्यालय विषय समिति द्वारा किया गया। सत्रांक का अंक भार पहले की तरह 20 प्रतिशत ही रहा।

1 जून को जारी किया साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स व साइंस का रिजल्ट 1 जून को जारी किया। साइंस में 96.53 व कॉमर्स में 97.53 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कियों ने इस साल भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लड़कों को पीछे छोड़ दिया। साइंस में लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 97.57 रहा, जबकि लड़कों का 95.98 प्रतिशत रहा। कॉमर्स में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 98.62 और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 96.93 फीसदी है।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’’         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *