• May 10, 2024 10:07 am

मोदी सरकार के एक फैसले से कंगाल पाकिस्तान का हो गया भला, जानिए कैसे?

अक्टूबर 5 2023 ! भारत सरकार ने गैर बासमती चावल के निर्यात पर बैन लगाया है। यह प्रतिबंध कंगाल पाकिस्तान के लिए बड़ा फायदेमंद साबित हो रहा है। दरअसल, भारत सरकार ने आने वाले त्योहारी सीजन को देखते हुए घरेलू आपूर्ति को बढ़ावा देने और खुदरा कीमतों को नियंत्रित रखने के लिए जुलाई 2023 में गैर बासमती चावल बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले ने पाकिस्तान की चांदी करा दी। कंगाल पाकिस्तान की आवाम वैसे ही गरीबी की हालत में है। खाने पीने की चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। बिजली, पेट्रोल की कीमतों में ‘आग’ लगी हुई है। लोगों को खाने के लिए आटा तक नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसी गरीबी की हालत में भारत सरकार का एक निर्णय पाकिस्तान के लिए वरदान साबित हो रहा है। जानिए कैसे?

भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है। भारत के इस निर्णय से वैश्विक बाजार में चावल की कमी हो गई। इस वजह से कंगाल पाकिस्तान के चावल की मांग बढ़ गई। अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर (यूएसडीए) के मुताबिक, भारत के इस फैसले से पाकिस्तान को बंपर फायदा होने की उम्मीद है। यूएसडीए ने अनुमान लगाया है कि चालू वित्त वर्ष में पाकिस्तान का चावल निर्यात पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत ज्यादा होगा। इससे पाकिस्तान को एक अरब डॉलर की अतिरिक्त कमाई होगी।

अमेरिका के कृषि विभाग ने अनुमान जताया है कि इस 48 लाख टन हो जाएगा। पाकिस्तान के लिए यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान में गेहूं और कपास का भी बंपर उत्पादन हुआ है। इसकारण पाकिस्तान की आयात पर निर्भरता कम हो जाती है। इससे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने की संभावना है। अभी पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खाली हो चुका है। पाकिस्तान दुनिया का चौथा सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है। पहले स्थान पर भारत है। साल 2022-23 में चावल के कुल वैश्विक निर्यात में भारत का 40 फीसदी योगदान रहा।

सोर्स :-” इंडिया TV ”              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *