• May 2, 2024 3:31 am

पंचायत सचिव संघ ने छत्तीसगढ़ सरकार से की नियमितीकरण करने की मांग

ByPrompt Times

Aug 9, 2020
पंचायत सचिव संघ ने छत्तीसगढ़ सरकार से की नियमितीकरण करने की मांग

मांग पूरा नहीं करने पर दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी

कसडोलजनपद पंचायत कसडोल क्षेत्र के पंचायत सचिव लामबंद हो गए हैं और विकासखंड सचिव संघ के अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद साहू की अगुवाई में सचिवों की नियमितीकरण करने संबंधी मांग पत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कसडोल को दी है।पत्र के अनुसार सचिव संघ ने छत्तीसगढ़ शासन से मांग की है कि जो सचिव दो वर्ष की परिविक्षा अवधि पूर्ण कर चुके हैं उन सभी सचिवों को पंचायत विभाग में किया जाय एवं सचिवों को भी शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। इस संबंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सचिव संघ जनपद कसडोल के अध्यक्ष श्री कामता प्रसाद साहू ने कहा कि हमारी यह मांग जायज है और काफी समय से लंबित है। हम सभी (सचिव संघ) इस पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय से विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हैं कि हमारी मांग पर अमल कर दो वर्ष पूर्व कर चुके पंचायत सचिवों को नियमित करें एवं हमें शासकीय कर्मचारी का दर्जा प्रदान करें, जिससे पंचायत सचिव भी अन्य शासकीय कर्मचारियों की तरह सम्मान का भागीदार बन सकें। श्री कामता प्रसाद साहू ने आगे कहा कि हम छत्तीसगढ़ सरकार को चेतावनी देते हैं कि उक्त हमारी मांग यदि शीघ्र पूरी नहीं की गई तो हम सचिव संघ के सभी सदस्य काम बंद कमल बंद का निर्णय लेने मजबुर होंगें और हड़ताल करते हुए उग्र आंदोलन करने बाध्य हो जावेंगे, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

अशोक कुमार टंडन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *