• April 28, 2024 4:55 pm

लोगों ने बंद करवाए प्रतिष्ठान, छोटे दुकानदार हुए प्रभावित

16  सितंबर 2022 | प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर छोटी सादड़ी नगर व प्रतापगढ़ मुख्यालय को आज पूर्णतया बंद रखा गया। प्रतापगढ़ में गो भक्तों ने शहर में 1 दिन पूर्व स्वैच्छिक बंद का आह्वान किया था, जिसके बाद आज सुबह कई लोगों ने दुकानें खोली। उसके बाद गौ भक्त सड़कों पर उतरे और दुकानें बंद कराने की अपील करते नजर आए। जिले में बढ़ते लंपी संक्रमण के बीच हो रही गायों की मौत को लेकर आज शहर को गो भक्तों ने बंद कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है।

छोटे दुकानदार हुए प्रभावित

शहर में गो भक्तों के द्वारा 1 दिन पूर्व बाजार बंद करने का स्वैच्छिक आह्वान किया गया था। जिसके बाद कुछ दुकानदारों ने आज सुबह से अपनी दुकानें खोली। सुबह 11:00 बजे गौ भक्त विरोध प्रदर्शन करते हुए शहर के बाजारों में खुली करीब 70 से अधिक दुकानों को बंद करवा कर प्रदर्शन करते हुए दिखे। गांधी चौराहे पर कचोरी दुकानदार रमेश कुमार बताते हैं कि कल शाम को स्वैच्छिक बाजार बंद की खबर सुनी थी। उसके बाद आज मैंने अपनी दुकान खोली और कचोरी के लिए सारा सामान तैयार किया।

सभी काम करने वाले कार्मिकों को भी बुलाया, लेकिन प्रदर्शनकारी युवाओं द्वारा मेरी दुकान को बंद करने के लिए कहा गया। जिससे मुझे नुकसान हुआ है मेरा सारा माल खराब हुआ है, तो वहीं दूसरी तरफ छोटे किराना दुकानदार, फल, सब्जी ,ठेला गाड़ी वाले भी बाजार बंद होने से प्रभावित नजर आए।

Source:-“दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *