• March 29, 2024 3:19 am

पीएम मोदी की देश को बड़ी सौगात, तीन बेहद खास कोरोना टेस्टिंग लैब्स का उद्घाटन, यूपी को भी मिलेगी सुविधा

ByPrompt Times

Jul 28, 2020
पीएम मोदी की देश को बड़ी सौगात, तीन बेहद खास कोरोना टेस्टिंग लैब्स का उद्घाटन, यूपी को भी मिलेगी सुविधा
Share More

कोरोना संकट काल में टेस्टिंग की संख्या बढ़ाते हुए एक बड़ी आबादी की जांच करना बेहद अहम कदम है। इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन बेहद खास टेस्टिंग लैब का उद्घाटन करने जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद सोमवार को नोएडा (यूपी), मुंबई (महाराष्ट्र) और कोलकाता (पश्चिम बंगाल) में खुल रहे इन सेंटर्स का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इनकी मदद से देश में कोरोना टेस्टिंग में तेजी आएगी। बीमारी की शुरुआती पहचान हो सकेगी और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल रहेंगी। खास बात ये हैं कि जिन तीन टेस्टिंग सेंटर्स का पीएम मोदी उद्घाटन करनेवाले हैं वे आईसीएमआर- राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान, नोएडा, आईसीएमआर- राष्ट्रीय प्रजननीय स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान, मुंबई और आईसीएमआर- राष्ट्रीय हैजा एवं आंत्र बीमारी संस्थान, कोलकाता में स्थापित की गई हैं।

इन सभी लैब्स से देश में परीक्षण करने की क्षमता बढ़ेगी और इनसे बीमारी की शुरुआती पहचान और समय रहते उपचार करने में तेजी आएगी। इस प्रकार इन सुविधाओं से कोरोना महामारी के प्रसार को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी। इन तीनों लैब्स में हर रोज 10,000 से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा सकेगा। बहुत सी सुविधाओं से लैस इन लैब्स से संक्रामक नैदानिक सामग्री से स्वास्थ्यकर्मियों को बचाने और उनके प्रतिवर्तन काल (टर्नअराउंड टाइम) को कम करने में मदद मिलेगी।

इन प्रयोगशालाओं में कोविड-19 के अलावा अन्य बीमारियों की जांच भी हो सकेगी। महामारी खत्म होने के बाद हेपेटाइटिस बी एवं सी, एचआईवी, माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस, साइटोमेगालोवायरस, क्लैमाइडिया, नीसेरिया, डेंगू इत्यादि बीमारियों के लिए भी टेस्टिंग यहां शुरू हो जाएगी।

सोमवार को इनके उद्घाटन के बाद से ही टेस्टिंग क्षमता को नई गति मिलेगी। कोरोना के साथ-साथ लोग यहां सामान्य व अन्य बीमारी संबंधी जांचे भी करवा सकते हैं।


Share More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *