• April 28, 2024 6:43 am

अगले महीने आ रहा Poco का दमदार फोन, बजट सेगमेंट में मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर

23 अगस्त 2022 | पोको (Poco) आजकल अपने नए स्मार्टफोन Poco M5 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन अगले महीने भारत में लॉन्च होगा। रिपोर्ट में पोको के इस अपकमिंग फोन की कीमत और लॉन्च डेट के साथ इसके खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी बताया गया है। 91 मोबाइल्स की मानें तो इस फोन की शुरुआती कीमत 15 हजार रुपये हो सकती है। यह हैंडसेट सितंबर में लॉन्च होगा और कंपनी आने वाले दिनों इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर सकती है।

मिल सकते हैं ये फीचर और स्पेसिफिकेशन
रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले दे सकती है। फोन कम से कम 6जीबी रैम से लैस हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट मिलने की संभावना है। कंपनी शुरुआत में इस फोन का 4G लॉन्च करेगी। इसके कुछ दिन बाद इसका 5G वेरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता है। पोको M5 ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फोन के बैक पैनल पर कंपनी चिक-लेदर-लाइक डिजाइन ऑफर कर सकती है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी मिल सकती है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई सपोर्ट और ब्लूटूथ 5 जैसे ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

इसी साल लॉन्च हुआ था पोको M4 5G
पोको ने इस साल की शुरुआत में M4 5G को लॉन्च किया था। फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। 2जीबी तक की टर्बो रैम को सपोर्ट करने वाले इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट लगा है। यह फोन LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। बैटरी की जहां तक बात है, तो यह 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
Source:-“हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *