• April 27, 2024 6:45 am

पुलिस ने ट्रेसिंग पर लगवाए UKNOWN नंबर, जेड से बढ़ाकर जेड प्लस की सिक्योरिटी

04  अक्टूबर 2022 | पंजाब में लुधियाना के कांग्रेसी सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का नाम लिया। बिट्‌टू ने इसकी सूचना DGP गौरव यादव को दी। इसके बाद पंजाब पुलिस ने उन नंबरों को ट्रेसिंग पर लगा दिया है जिनसे कॉल आई थी।

मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सांसद बिट्‌टू को 00994408917750 नंबर से कॉल आई। गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के नाम से कॉल करने वाले ने बिट्‌टू से कहा कि वह बंदी सिंहों की रिहाई में अड़चन न डाले। वह बंदी सिंहों के खिलाफ बोलना बंद कर दें, वरना अंजाम बुरा होगा।

एक अन्य नंबर जिसमें कॉल करने वाले ने खुद का नाम बघेल सिंह बताते हुए बिट्‌टू को जान से मारने की धमकियां दी। उसने कहा कि वह अमेरिका से बोल रहा है।सि

इन धमकियों के बीच बिट्टू की सिक्योरिटी जेड श्रेणी से बढ़ाकर जेड प्लस कर दी गई है। उनकी दिल्ली कोठी पर जवानों की संख्या बढ़ा दी गई है। लुधियाना में भी सांसद की कोठी के बाहर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने कोठी के बाहर गार्द बढ़ाने के साथ ही हाई क्वालिटी के CCTV कैमरे लगवाने की बात कही है।

राजीव राजा को भी धमकियां

लुधियाना में पूर्व जिला प्रधान राजीव राजा को भी धमकियां मिल रही है। राजीव राजा के परिवार के सदस्य उनके नाम से जारी सिम इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी नंबर पर Uknown नंबर से काल आ रही है।

राजीव राजा पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिले। उन्होंने लुधियाना पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा से कहा कि यदि सरकार के पास साइबर सेल को जरूरी साफ्टवेयर उपलब्ध कराने के पैसे नहीं है तो वह कांग्रेस सांसद बिट्‌टू के MP फंड से रकम दिलवा देते हैं ताकि इस तरह की धमकियां देने वाले बदमाश पकड़े जा सकें।

पंजाब का साइबर सेल फेल

सांसद रवनीत सिंह बिट्‌टू को धमकियां मिलने का यह पहला मामला नहीं है। पंजाब पुलिस का साइबर सेल आज तक यह पता करने में नाकाम रहा है कि कॉल करने वाले किस लोकेशन से फोन कर रहे हैं।

हाल में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर की तस्वीर व्हाट्सअप नंबर पर लगाकर पुलिस अफसरों से गिफ्ट कार्ड मांगने का मामला सामने आ चुका है। पुलिस बेशक केस दर्ज कर चुकी है मगर आरोपी उसकी पकड़ से दूर है।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *