• April 29, 2024 7:39 pm

10वीं-12वीं की प्रैक्टिकल व कंपार्टमेंट की परीक्षाएं आज से होंगी शुरू, जारी किए गए दिशा-निर्देश

23 अगस्त 2022 | केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट में कुछ विद्यार्थियों को कुछ विषयों के लिए रिपीट इन प्रैक्टिकल (आरपी) श्रेणी व रिपीट इन बोथ (प्रैक्टिकल व थ्योरी) आरबी श्रेणी में रखा गया है। अब इन छात्रों के लिए मंगलवार से कंपार्टमेंट परीक्षाओं के साथ-साथ प्रैक्टिकल परीक्षाओं की शुरुआत होने जा रही है। सीबीएसई ने इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जून में संपन्न हुए थ्योरी परीक्षाएं ऑफलाइन होने के कारण प्रैक्टिकल की परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी।

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज की ओर से स्कूलों को बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के दिशा निर्देश जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार प्रैक्टिकल की परीक्षा 23 अगस्त से 30 तक होगी। कुछ विद्यार्थियों को परिणाम में आरपी श्रेणी में रखा गया है। इन सभी छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य है। इन्हें थ्योरी परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं होगी। उनके लिए पहले के थ्योरी मार्क्स को आगे बढ़ाया जाएगा।

इसके इलावा जिन छात्रों का रिजल्ट रिपीट इन थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों (आरबी) में घोषित किया गया है, उन्हें प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं देना अनिवार्य होगा। प्रैक्टिकल परीक्षा थ्योरी परीक्षाओं के लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों में कराई जाएगी। बोर्ड ने छात्रों को परीक्षा सेंटरों पर समय से पहुंचने की सलाह दी है।

उल्लेखनीय है कि दसवीं व बारहवीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 23 अगस्त से शुरू होनी है। 10वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा 23 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेंगी। जबकि 12वीं के सभी विषयों की परीक्षा 23 अगस्त को ही आयोजित की जाएगी। कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए बोर्ड ने जुलाई में ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे। कंपार्टमेंट परीक्षा टर्म-2 परीक्षा के सिलेबस के आधार पर आयोजित की जा रही है।

Source:-“अमर उजाला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *