• May 14, 2024 7:20 am

चांद पर एक बार फिर इंसानों को भेजने की तैयारी शुरू, पर चुनौतियां क्या-क्या हैं

16 नवंबर 2022 |  अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अपना अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट लॉन्च कर दिया है. ये रॉकेट फ्लोरिडा में केप केनवरल से लॉन्च किया गया.

लॉन्च होते ही आर्टेमिस नाम का ये 100 मीटर लंबा रॉकेट भारी आवाज़ और तेज़ रोशनी के साथ आसमान की ओर उड़ गया.

इस अभियान के तहत चांद की दिशा में एक एस्ट्रोनॉट कैप्सूल भेजा जाना था, यानी एक ऐसा अंतरिक्ष यान जिसमें मानव भेजा जा सके.

ओरियन नाम के इस अंतरिक्ष यान में कोई इंसान नहीं था. लेकिन अगर यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले मिशनों में चांद की सतह पर जाने वाले इस तरह के यान में इंसान भी भेजा जा सकेगा.

बुधवार की सफल लॉन्चिंग से पहले आर्टेमिस की दो लॉन्चिंग नाकाम हो चुकी थी. तकनीकी दिक़्क़तों की वजह से अगस्त और सितंबर की लॉन्चिंग काउंट डाउन के दौरान नाकाम रही थी.

  सोर्स :-“BBC  न्यूज़ हिंदी”                                                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *