• April 29, 2024 5:42 am

पोलैंड में मिसाइल गिरने पर किसने क्या कहा, अब तक की सारी जानकारी

16 नवंबर 2022 |  अंतरराष्ट्रीय सैन्य संगठन नेटो के सदस्य देश पोलेंड के सीमावर्ती क्षेत्र में मिसाइल गिरने के बाद पिछले कुछ घंटों से तनाव बना हुआ था. क्योंकि इस मिसाइल के रूस से आने की आशंकाएं जताई जा रही थीं.

लेकिन बुधवार दोपहर होते-होते इस मामले में स्थिति स्पष्ट होती दिख रही है.

हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुरुआत में कहा था कि ये संभव है कि ये मिसाइल रूस से नहीं आई हो.

रूस ने भी इस मामले में किसी भी तरह की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

लेकिन दोपहर होते-होते समाचार एजेंसी एपी ने एक अनाम अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि संभव है कि ये मिसाइल यूक्रेन की ओर से चलाई गयी हो.

समाचार एजेंसी के मुताबिक इस अधिकारी को आधिकारिक बयान देने का अधिकार नहीं है.

जी 7 और नेटो ने अपने बयान में क्या कहा

इंडोनेशिया के बाली में जी 7 और नेटो देशों के नेताओं ने इस मुद्दे पर आपात चर्चा के बाद बयान जारी किया था.

इस बयान में कहा गया था कि “हमने पोलैंड में हुए धमाके पर चर्चा की है. हम पोलैंड को इसकी जांच में पूरा सहयोग करने का प्रस्ताव दे रहे हैं. हम अगले क़दम के लिए पोलैंड के साथ नज़दीकी संपर्क में रहेंगे.”

बयान में इन देशों ने रूस के साथ यूक्रेन के युद्ध में यूक्रेन का साथ देने का वादा दोहराते हुए कल यूक्रेनी शहरों पर मिसाइल हमलों की कड़ी निंदा की.

फ़्रांस ने भी इस मसले पर सावधानी बरते जाने पर ज़ोर देते हुए कहा था कि क्षेत्र के कई देशों के पास ऐसी मिसाइलें हैं.

फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यालय ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया था कि “तार्किक यही है कि हम इस मुद्दे पर अति सावधानी से गौर करें. चूंकि ऐसे मिसाइलें कई देशों के पास हैं इसलिए मिसाइल के नाम से देश की पहचानना करना ठीक नहीं होगा.”

संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता

उधर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने पोलैंड में गिरी मिसाइल पर गहरी चिंता व्यक्त की.

संयुक्त राष्ट्र की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि वे इस घटना की पूरी जांच की उम्मीद कर रहे हैं.

यूएन के प्रवक्ता फ़रहान हक़ ने कहा कि “ये ज़रूरी है कि यूक्रेन के युद्ध को और अधिक न भड़कने दें.”

पोलैंड की सरकार ने अपने नागरिकों से शांति बरतने की अपील की है.

पोलैंड के फ़ायर फ़ाइटर्स ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. ये विस्फोट देश के पूर्वी क़स्बे ज़वोडॉउ में हुआ है. दमकल विभाग ने विस्फोट के कारण के बारे में कुछ नहीं बताया है.

  सोर्स :-“BBC  न्यूज़ हिंदी”                                                          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *