• May 9, 2024 2:53 pm

पंजाब सरकार ने मानी किसानों की मांग, गन्ने का दाम 11 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया, सीएम मान बोले- देश में सबसे ज्यादा है कीमत

ByADMIN

Dec 12, 2023 ##prompt times

12 दिसंबर 2023 ! पंजाब सरकार ने गन्ने (Sugarcane) का दाम बढ़ाने की घोषणी कर दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट कर कहा कि ‘पंजाब में 11 रुपये का शुभ शगुन है… आज पंजाब के गन्ना किसानों के लिए 11 रुपये की कीमत बढ़ाकर शुभ संकेत दिया गया है. पंजाब में गन्ने का रेट अब 391 रुपये हो गया है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है. पंजाबियों को अच्छी खबर.’ इससे पहले गन्ने की कीमतों को बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों संगठनों के नेताओं के साथ बातचीत में सीएम मान ने गन्ने का दाम बढ़ाने का भरोसा दिया था.

इससे पहले गन्ने की कीमतों में 70 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की मांग को लेकर कई दिनों से जालंधर में राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल ट्रैक को जाम कर रहे किसानों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आने वाले दिनों में अच्छी खबर का आश्वासन दिया था. इसके बाद किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया. यह घोषणा भगवंत मान और किसान यूनियन के नेताओं के बीच 90 मिनट से अधिक समय तक चली बैठक के बाद हुई थी.

गन्ने के लिए एसएपी को 380 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग करते हुए भारतीय किसान यूनियन (दोआबा) के नेतृत्व में किसान जालंधर-फगवाड़ा इलाके में ‘धरना’ दे रहे थे. किसानों ने जालंधर-नई दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग और जिले में रेलवे ट्रैक को अवरुद्ध करके अपना विरोध तेज कर दिया था. वे गन्ने की पेराई के लिए चीनी मिलों का संचालन फिर से शुरू करने की भी मांग कर रहे थे. जैसे ही पंजाब सरकार ने किसानों के साथ बैठक की घोषणा की, नाकाबंदी हटा ली गई थी.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *