• May 10, 2024 12:16 am

पंजाब में दो हिस्सों में बंटी कांग्रेस, अपने विरोधियों को नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया जवाब

21 दिसंबर 2023 ! पंजाब में कांग्रेस दो हिस्सों में बंटती दिख रही है. पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी से बाहर निकालने की आवाज उठने लगी है. प्रताप सिंह बाजवा समेत पार्टी के 9 नेताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ आवाज उठाई है. इन नेताओं ने अपने संयुक्त बयान में पार्टी आलाकमान से नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी से बाहर निकालने की अपील की है. इन नाराज कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि उनकी वजह से प्रदेश में कांग्रेस 78 से घटकर 18 सीटों पर आ गई.

पूरे मामले में प्रताप सिंह बाजवा पर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी पलटवार किया है. दरअसल बाजवा ने कहा था सिद्धू की नाराजगी की वजह से प्रदेश में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. जिसके जवाब में नवजोत सिंह सिंद्धू ने कहा कि वह हाईकमान के साथ खड़े रहेंगे और पंजाब के लिए लड़ते रहेंगे. उन्होंने 2022 में पंजाब में कांग्रेस की हार और 78 से घटकर 18 विधायकों की संख्या को लेकर बाजवा को जिम्मेदार बताया है.

पंजाब कांग्रेस में कलह पर नवजोत सिंह सिद्धू ने सोशल मीडिया पर लिखा है- “मुझे बहुत खुशी होगी अगर 100 कांग्रेसी भी कांग्रेस की विचारधारा, पंजाब के पुनरुद्धार के एजेंडे का प्रचार करने और वर्तमान सरकार को जन कल्याण के लिए जवाबदेह बनाने के लिए एक गांव या शहर में इकट्ठा हों. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस कांग्रेस नेता को मुख्य अतिथि चुनते हैं. इससे हमारी पार्टी मजबूत होगी क्योंकि अधिक से अधिक लोग इसमें शामिल होंगे और जमीनी स्तर पर नेतृत्व का निर्माण होगा.”

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *