• May 19, 2024 10:04 am

दिवाली और छठ के लिए रेलवे ने चलाई 300 स्पेशल ट्रेनें, कन्फर्म टिकट के लिए बस कर लें ये काम

अक्टूबर 25 2023 !  ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए अक्सर ही मारामारी देखने को मिलती है। अगर यात्रा की योजना तत्काल में बनी हो तो फिर कन्फर्म सीट के लिए यात्रियों के पास नाम मात्र के ही विकल्प होते है। वहीं, जब बात त्योहारी सीजन की हो तब ट्रेन में कन्फर्म सीट के लिए जद्दोजहद और बढ़ जाती है। त्योहार की तारिखों के आस-पास की सारी डेट पर टिकट लगभर बुक होती हैं।

ऐसे में दूसरे शहरों में रहकर काम-धंधा करने वाले लोगों के लिए त्योहार के मौसम में ट्रेन से घर लौटने की यात्रा काफी मुश्किल भरी होती है। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ अक्सर सुर्खियों का हिस्सा बन जाती हैं।हालांकि, रेलवे इससे निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती है, जिससे त्योहारी सीजन में लोगों की यात्रा मंगलमय हो सके।

इसी कड़ी में इस बार भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए 300 स्पेशल ट्रेनें चला रहा है, जिसमें चार्ट बनने के बाद भी आपको कन्फर्म सीट मिल सकती है । ऐसे में अगर आप भी त्योहार के मौसम में ट्रेन की यात्रा कर अपनी मंजिल तक जाना चाहते है तो आप भी इन 13 जोन की लिस्ट देख लें।

कई बार यात्री जानकारी के अभाव में कन्फर्म सीट की नहीं मिल पाती। भारतीय रेलवे 13 जोन रूट पर 300 स्पेशल ट्रेन चलाएगी, जो त्योहार के मौसम में लगभद 4500 से अधिक पर फेरे लगाएगी. इनमें अकेले पूर्वोत्तर रेलवे ने दशहरा-दिवाली और छठ के पर्व के देखते हुए यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के लिए 30 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इनमें कई ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है।

”  सोर्स :– ” जागरण ”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *