• May 9, 2024 11:40 pm

पहाड़ पर बारिश, UP-बिहार में कोहरा; जानें 10 राज्यों में मौसम का हाल

29 जनवरी 2024

आज जम्मू कश्मीर, लद्दाख से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और पंजाब के अलावा राजस्थान के एक बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया रहेगा. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह राष्ट्रीय राजधानी में हल्का कोहरा रहा. वहीं न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आज पूरे दिन हल्के बादल छाए रहेंगे. थोड़ी देर के लिए धूप भी खिलने की संभावना है. हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश आज भी घने कोहरे की चपेट में रहेगा. इसी प्रकार हरियाणा पंजाब में भी आज पूरे दिन घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम की गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर डॉट कॉम के मुताबिक आज गिलगित बाल्टिस्तान, लद्दाख और जम्मू कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है.

पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना

इन सभी पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की भी संभावना है. जबकि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के अलावा तमिलनाडु, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्से में कोल्ड डे हो सकता है. इस वेबसाइट के मुताबिक 31 जनवरी पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को एक पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करने वाला है. इसी प्रकार विदर्भ और इससे सटे मराठवाड़ा पर चक्रवात की स्थिति बन गई है. इसके चलते बीते 24 घंटों में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश हुई है.

कल यूपी बिहार में था कोल्ड डे

वहीं जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश तक जमकर बर्फबारी हो रही है. रविवार को उत्तरी तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, सिक्किम, असम और मेघालय में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश भी हुई है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस सप्ताह मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होने वाला. आज जहां न्यूनतम तापमान नौ और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 10 और 21 डिग्री रह सकता है. इसी प्रकार बुधवार को न्यूनतम 11 और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है. इसी प्रकार गुरुवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 10 और 19 डिग्री रह सकता है.

स्रोत:- " TV9 भारतवर्ष "   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *