• May 22, 2024 5:27 am

10 फरवरी से शुरू होगी Ranji Trophy की टक्कर, सामने आया शेड्यूल और टूर्नामेंट का फॉर्मेट

3 फरवरी 2022 | रणजी ट्रॉफी का नया सीजन पिछले महीने 13 जनवरी से शुरू होना था, लेकिन देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने के कारण इसे टाल दिया गया था

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2022) का नया सीजन शुरू होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी राज्य संघों को बता दिया है कि 10 फरवरी से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसके मुताबिक, टूर्नामेंट का आयोजन आईपीएल (IPL 2022) से पहले और उसके बाद दो अलग-अलग चरणों में किया जाएगा. पहले चरण में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 30 मई से शुरू होने वाले दूसरे चरण में नॉकआउट राउंड खेला जाएगा. बोर्ड ने राज्यों को टूर्नामेंट के फॉर्मेट और वेन्यू की भी जानकारी दी है. रणजी ट्रॉफी की शुरुआत इस साल 13 जनवरी से होनी थी, लेकिन देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर के कारण इसे टालना पड़ा था.

2021 में कोरोना वायरस के कारण रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सका था. टूर्नामेंट के 87 साल के इतिहास में वह पहला मौका था, जब इसका आयोजन नहीं हो सका था. इस साल भी इसके टाले जाने के बाद आयोजन पर खतरा मंडरा रहा था, लेकिन राज्य संघों की लगातार गुजारिश के बाद बोर्ड ने इसका हल निकाला और टूर्नामेंट को दो चरणों में पूरा करने का फैसला किया है.

62 दिनों में होंगे 64 मुकाबले

बीसीसीआई की ओर से राज्यों को बताए गए शेड्यूल के मुताबिक, पहले चरण की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और ये 15 मार्च तक चलेगा. इस दौरान ग्रुप राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इनमें कुल 34 दिनों में 57 मैच पूरे होंगे. इसके बाद मार्च के अंतिम सप्ताह में आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होगा, जो मई तक चलेगा और इसके बाद ही दूसरा चरण शुरू होगा. 30 मई से 26 जून तक क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल समेत कुल 7 मैच खेले जाएंगे. इस तरह 62 दिनों में कुल 64 मैच होंगे.

ये है टूर्नामेंट का फॉर्मेट

टूर्नामेंट के फॉर्मेट के बारे में भी बीसीसीआई ने जानकारी दी है, जिसके तहत 38 टीमों को 8 एलीट और 1 प्लेट ग्रुप में बांटा गया है. एलीट ग्रुप के हर ग्रुप में 4-4 टीमें हैं, जबकि प्लेट ग्रुप में 6 टीमें रहेंगी. जहां तक मुकाबलों की बात है, तो एलीट ग्रुप में हर टीम बाकी टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी, जबकि प्लेट ग्रुप में हर टीम को 3-3 मैच खेलने का मौका मिलेगा.

38 टीमों को 8 एलीट ग्रुप और एक प्लेट ग्रुप में बांटा गया है. (Photo: BCCI)

इसके बाद क्वार्टर फाइनल की तैयारी होगी, जिसके लिए सभी एलीट ग्रुपों में शीर्ष पर रहने वाली टीमों को चुना जाएगा. इसमें से 7 टीमों को सीधे क्वार्टर फाइनल में एंट्री मिलेगी, जबकि 8 टीमों में सबसे कम पॉइंट हासिल करने वाली टीम को प्लेट ग्रुप के विजेता के साथ प्री-क्वार्टर फाइनल खेलना होगा, जिसके विजेता को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी. क्वार्टर फाइनल के ड्रॉ प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला पूरा होने के बाद निकाले जाएंगे.

टूर्नामेंट के लिए 9 राज्यों का चयन

बोर्ड ने साथ ही टूर्नामेंट के लिए वेन्यू भी तय कर लिए हैं. 9 शहरों में ये सभी मुकाबले होंगे. इसमें प्लेट ग्रुप के सभी मुकाबले कोलकाता में खेले जाएंगे. वहीं राजकोट, कटक, त्रिवेंद्रम, दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, अहमदाबाद और हरियाणा (रोहतक और गुरुग्राम) में एलीट ग्रुप के मुकाबले खेले जाएंगे.

Source;- “टीवी9हिंदी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *