• April 27, 2024 2:29 am

एक ही पत्ती से विकसित पौधे में खिले ब्रह्मकमल के दुर्लभ पुष्प

ByPrompt Times

May 31, 2021

कोरबा । 31-मई-2021 l दो साल पहले एक मित्र के घर से लाए ब्रह्मकमल की सिर्फ एक पत्ती को गमले में लगाया और वह एक पौधे में विकसित हो गया। दो साल की सेवा और देख-भाल के बाद इस वर्ष उसमें दुर्लभ पुष्प खिले हैं। टेरेस के गमले में लगे इस पौधे की तीन पत्तियों में तीन ब्रह्मकमल खिले हैं। हिमालय की वादियों में पाया जाने वाला दुर्लभ और खूबसूरत फूल अपने घर में देख पूरा परिवार उत्साहित है। जिले में यह दुर्लभ किस्म का फूल प्लाट नंबर 212 कोसाबाड़ी निवासी प्रमोद कुमार पांडेय के घर खिला है। ब्रह्मकमल को देवताओं की शक्ति वाला फूल माना जाता है और सिर्फ रात में ही खिलता है। सुबह होते ही यह फूल अपने आप बंद हो जाता है। रात करीब 9.30 बजे यह फूल खिला है। बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मी पांडेय ने बताया कि कुछ वर्ष पहले बिलासपुर में रहने वाले एक मित्र के घर से ब्रह्मकमल की सिर्फ एक पत्ती लेकर आए और उसे गमले में लगा दिया।
उस एक पत्ती से ही यह पौधा के रूप में विकसित हुआ और दो वर्ष बाद यह पहली बार है, जो उसमें फूल खिले हैं। उनकी पत्नी निशा पांडेय ने बताया कि पत्तियों से ही ब्रह्मकमल के फूल खिलते हैं और गमले में लगे इस पौधे की तीन पत्तियों में तीन फूल खिले हैं। परिवार के सभी सदस्यों ने पुष्प का एक साथ दर्शन किया और कुमकुम-हल्दी से पूजन कर सुख-शांति की प्रार्थना की गई। पांडेय ने बताया कि ब्रह्मकमल काफी दुर्लभ है, जो बद्रीनाथ धाम के पहाड़ों में पाए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *