• May 3, 2024 10:49 pm

हरियाणा में स्टाफ नर्स की भर्ती-1608 पदों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी- 18 कमेटियां गठित, जगह- परेड ग्राउंड पंचकूला

30  अक्टूबर 2021 | हरियाणा कर्मचारी भर्ती चयन आयोग ने स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स पदों की भर्ती को तेजी से निपटाने का काम शुरू किया है। आयोग ने स्टाफ नर्स के 1608 पदों के लिए 15 नवंबर से 23 नवंबर तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी किया है। पात्रो के लिए कोरोना वैक्सीनेशन अनिवार्य होगा। मास्क के अलावा दो गज की दूरी भी बनाकर रखनी होगी।

हरियाणा कर्मचारी भर्ती चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि 15 नवंबर से 19 नवंबर तक और 22 व 23 नवंबर तक 7 दिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगी। इस काम के लिए 18 कमेटियों का गठन किया गया है। यह प्रक्रिया पंचकूला सेक्टर-5 परेड ग्राउंड में होगी।

भर्ती की जानकारी

  • HSSC ने 15/2019 कैट नंबर 10 के तहत 1584 व कैट नंबर 19 के तहत 24 पदों पर स्टाफ नर्स की भर्ती निकाली। इन पदों के लिए 19 हजार 710 पात्रों ने आवेदन किया।
  • पात्र के पास बीएससी नर्सिंग हो या फिर जनरल नर्सिंग का डिप्लोमा हो। साथ में ट्रेनिंग ली हो। 10वीं कक्षा में हिंदी या संस्कृत पढ़ी हो और आयु 17 से 42 के बीच हो।
  • स्वास्थ्य विभाग के लिए 1584 में से जनरल के लिए 696, एससी के लिए 294, बीसीए के लिए 250, बीसीबी के लिए 186 और ईडब्ल्यूएस के लिए 158 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
  • इम्प्लॉय स्टेट इंश्योरेंस हेल्थ केयर के लिए 24 पदों में से जनरल के लिए 6, एससी के लिए 8, बीसीए के लिए 1, बीसीबी के लिए 2 और ईडब्ल्यूएस के लिए 7 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
  • विभाग ने अपने साइड पर रोल नंबर अनुसार शेडयूल जारी किया है। पात्र अपने रोल नंबर अनुसार पंचकूला पहुंचकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *