• June 2, 2024 11:39 pm

 असिस्टेंट स्टेशन मास्टर का रिजल्ट जारी, 3754 देंगे साइको टेस्ट 

10 जून 2022 | पिछले माह नौ और दस मई को ही आरआरबी एनटीपीसी लेवल-6 की परीक्षा प्रयागराज समेत आठ शहरों में हुई थी। फिलहाल माह भर में ही इस परीक्षा का रिजल्ट आरआरबी ने जारी कर दिया। 

रेलवे भर्ती बोर्ड  (आरआरबी) के नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) के लेवल- छह की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-टू) का रिजल्ट बृहस्पतिवार को जारी हो गया। लेवल-6 के तहत असिस्टेंट स्टेशन मास्टर की इस परीक्षा में 3754 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं। अब इन सभी अभ्यर्थियों की साइको परीक्षा होगी। 

दरअसल पिछले माह नौ और दस मई को ही आरआरबी एनटीपीसी लेवल-6 की परीक्षा प्रयागराज समेत आठ शहरों में हुई थी। फिलहाल माह भर में ही इस परीक्षा का रिजल्ट आरआरबी ने जारी कर दिया। बता दें कि आरआरबी सीबीटी-1 का रिजल्ट 30 मार्च को जारी हुआ था। उसमें 10322 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। वहीं दूसरी ओर आरआरबी प्रयागराज के अधीन असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के कुल 360 पद हैं। पदों के सापेक्ष आठ गुना यूनिक नंबर वाले अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है।

आरआरबी प्रयागराज की  आधिकारिक वेबसाइट पर शार्टलिस्ट हुए सभी परीक्षार्थियों का रोल नंबर जारी कर दिया है। चेयरमैन आरए जमाली ने बताया कि  अभ्यर्थी वेबसाइट से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा सभी वर्ग के कटआफ भी जारी किया गया है।  साइको टेस्ट के लिए खाली पदों के सापेक्ष आठ गुना यूनिक रोल नंबर वाले परीक्षार्थी चुने गए हैं। वेबसाइट पर कटआफ भी अपलोड कर दिया गया है। उन्होंनेबताया कि एनटीपीसी के लेवल दो, तीन व पांच की परीक्षा 15 से 17 जून को संपन्न हो जाने के बाद  ही साइको टेस्ट की तिथि जारी की जाएगी। 

ये है कटऑफ
पूर्णांक – 120
जनरल – 77.62
एससी – 61.01
एसटी – 60.33
ओबीसी – 69.15
ईडब्ल्यूएस – 67.79

सोर्स;-“अमरउजाला”  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *