• May 10, 2024 6:56 am

जुमे की नमाज शांति से संपन्न होने पर वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने फोर्स को दी बधाई

11 जून 2022 | उत्तर प्रदेश में बीते दो शुक्रवार से जुमे की नमाज के बाद माहौल अचानक अशांत हो जा रहा है। इस बीच राहत की एक बड़ी बात यह है कि बनारस में ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर छिड़े कानून घमासान और बयानबाजी के बीच शांति और कानून व्यवस्था बरकरार है। यहां के लोग पुलिस और प्रशासन का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। बीती 10 जून को शहर के कुछ इलाकों में दुकानें जरूर बंद रहीं, लेकिन कहीं से भी विरोध प्रदर्शन की बात सामने नहीं आई।

इसे लेकर पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कमिश्नरेट के अफसरों से लेकर सिपाहियों तक को वाट्सऐप ग्रुप पर एक चिट्‌ठी भेजी है। कमिश्नरेट के पुलिस कर्मियों में पुलिस कमिश्नर की चिट्‌ठी की खासी चर्चा है।

फोर्स के नाम लिखी चिट्ठी

प्रिय साथियों,
आप सभी लोगों ने पूर्ण निष्ठा, समर्पण भाव, सूझबूझ, धैर्य और संयम से काम किया है। जिसके कारण काशी में पूर्ण शांति रही है। आप सभी लोग बधाई के पात्र है। मेरी शुभकामनाएं सभी अन्य साथियों को भी पहुंचाई जाए। आगे और चुनौतियां आएंगी, हमेशा अच्छी तैयारी और नेक नीयत ही सफलता की आधार शिला बनती है।
आपका अपना,
A. Satish Ganesh

संभ्रांत लोगों को भेजा यह संदेश

प्रिय बंधुवर,
नमस्कार…। आपके सहयोग एवं समय-समय पर दिए महत्वपूर्ण इनपुट से काशी में सर्वत्र शांति रही। इसके लिए आपका हृदय से आभार…। आपका सहयोग इसी प्रकार से कमिश्नरेट की पुलिस को भविष्य में भी मिलता रहेगा। इस कामना के साथ…।
आपका अपना,
A. सतीश गणेश

सक्रिय रहें, हर सूचना पर दें ध्यान

पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट के अफसरों और थानेदारों को कहा है कि वह अपने क्षेत्र में सक्रिय रहें। हर छोटी-बड़ी सूचना पर गंभीरता से ध्यान दें। थानेदार और चौकी इंचार्जों से उनकी सर्किल के एसीपी लगातार संपर्क में रहें। शहर के सभी इलाकों में पुलिस की गश्त जारी रहे। संभ्रांत लोगों से नियमित फीडबैक लिया जाए। सोशल मीडिया की निगरानी में चूक न होने पाए। लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) सूचना संकलन के काम में लापरवाही कतई न करे। माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के साथ कार्रवाई में देरी कतई न की जाए।

सोर्स;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *