• May 10, 2024 6:58 am

कुछ ही घंटों में जारी होंगे परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

31 मई 2022 | नागालैंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (NBSE) की तरफ से आज यानी 31 मई को कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा दोपहर 2 बजे की जाएगी. बोर्ड इस बार कक्षा 10वीं व 12वीं की मेरिट लिस्ट भी जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नागालैंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 

छात्रों से अनुरोध है कि वे रिजल्ट जारी होने से पहले अपना एडमिट कार्ड अपने पास लेकर रखें. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को एग्जाम रोल नंबर व स्कूल कोड की जरूरत पड़ेगी.

बता दें कि नागालैंड बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में करीब 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. कक्षा 10वीं की परीक्षा का आयोजन 9 मार्च से 22 मार्च 2022 तक किया गया था. वहीं कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 8 मार्च से लेकर 31 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी.

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले नागालैंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट nbsenl.edu.in पर जाएं. 
2. इसके बाद आप कक्षा 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब आप अपना रोल नंबर और स्कूल कोड दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास जरूर रख लें.

बात करें साल 2020 में कक्षा 10वीं के पासिंग प्रतिशत की तो उस साल 70.03 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी. परीक्षा में कुल 22,393 छात्र उपस्थित हुए थे. वहीं कक्षा 12वीं में सभी स्ट्रीमों को मिलाकर कुल 73.66 प्रतिशत छात्र पास हुए थे.  आर्ट्स स्ट्रीम में 71.87 प्रतिशत छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम में 75.47 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. बता दें साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत सबसे ज्यादा रहा था. साइंस स्ट्रीम में 80.99 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल 15,461 छात्र शामिल हुए थे.

Source;-“ZEE न्यूज़हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *