• May 15, 2024 1:46 pm

SBI New Rules Update : बैंक ने करोड़ों ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका, जानिए किस नियम में हुआ बड़ा बदलाव ?

 देश के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. एसबीआई कार्ड ने क्रेडिट कार्ड नियमों में कई बड़े बदलाव किए हैं. नए नियम अगले महीने यानी अप्रैल 2024 से लागू होंगे. नए नियम के मुताबिक, अप्रैल से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से किराया भुगतान पर कोई रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं देगा.

सर्कुलेशन के मुताबिक कुछ क्रेडिट कार्ड पर यह नियम 1 अप्रैल से लागू होगा. वहीं कुछ क्रेडिट कार्ड पर यह नियम 15 अप्रैल से लागू होगा. 1 अप्रैल से इन एसबीआई कार्ड पर रेंट पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे.

ऑरम

एसबीआई कार्ड एलीट, एसबीआई कार्ड एलीट एडवांटेज, एसबीआई कार्ड पल्स, सिंपलीक्लिक एसबीआई कार्ड, सिम्पलीक्लिक एडवांटेज, एसबीआई कार्ड एसबीआई कार्ड प्राइम, एसबीआई कार्ड प्राइम एडवांटेज, एसबीआई कार्ड प्लेटिनम, एसबीआई कार्ड प्राइम प्रो, एसबीआई कार्ड शौर्य सेलेक्ट, एसबीआई कार्ड प्लेटिनम एडवांटेज, डॉक्टर एसबीआई.

कार्ड

गोल्ड एसबीआई कार्ड, गोल्ड क्लासिक एसबीआई कार्ड, गोल्ड डिफेंस एसबीआई कार्ड, गोल्ड एंड मोर एम्प्लॉई एसबीआई कार्ड, गोल्ड एंड मोर एडवांटेज एसबीआई कार्ड, गोल्ड एंड मोर एसबीआई कार्ड, सिंपलीसेव एसबीआई कार्ड.

15 अप्रैल से इन SBI कार्ड पर किराया भुगतान पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड प्वाइंट

एयर इंडिया एसबीआई प्लैटिनम कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड, एफबीबी स्टाइलअप एसबीआई कार्ड, सेंट्रल एसबीआई कार्ड, सेंट्रल एसबीआई कार्ड सेलेक्ट, नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड, आदित्य बिड़ला एसबीआई कार्ड सेलेक्ट, बीपीसीएल एसबीआई कार्ड ऑक्टेन, आईआरसीटीसी एसबीआई कार्ड प्रीमियर, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सेलेक्ट, लाइफस्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम, नेचर बास्केट एसबीआई कार्ड एलीट और फैबइंडिया एसबीआई कार्ड पर 15 अप्रैल से किराया भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं मिलेंगे.

कार्ड चयन

एतिहाद गेस्ट एसबीआई कार्ड, एतिहाद गेस्ट एसबीआई प्रीमियर कार्ड, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड.

 

 

 

 

 

 

 

 

source lalluram news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *