• May 8, 2024 5:14 am

वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता- Cells के अंदर DNA की कर ली वीडियोग्राफी

By

Feb 18, 2021
वैज्ञानिकों को बड़ी सफलता- Cells के अंदर DNA की कर ली वीडियोग्राफी

वैज्ञानिकों ने डीएनए के छोटे वृत्तों को एक कोशिका के अंदर गतिविधियां करते हुए दर्शाने के लिए एक तकनीक विकसित की है. उन्हें पहली बार ऐसा करने में कामयाबी मिली है. लीड्स, शेफील्ड, यॉर्क और जॉन इंस सेंटर के अनुसंधानकर्ताओं की टीम ने अत्याधुनिक आणविक बल सूक्ष्मदर्शी प्रौद्योगिकी और एक सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए इस बात का खुलासा किया है कि मुड़े हुए आकार में मौजूद डीएनए घुमावदार आकृति बनाते हैं.

सुपर कंप्यूटर से जोड़ा खास सूक्ष्मदर्शी
अब से पहले वैज्ञानिक सूक्ष्मदर्शी का इस्तेमाल करते हुए डीनए की सिर्फ स्थिर तस्वीरें ही देख पाते थे. लेकिन अब यॉकशायर की टीम ने डीएनए के मुड़े हुए अणुओं का वीडियो बनाने के लिए अत्याधुनिक आणविक बल सूक्ष्मदर्शी को सुपर कंप्यूटर से जोड़ दिया. इस तकनीक के जरिए अनुसंधानकर्ता डीएनए में एक-एक अणु की स्थिति को और वह कैसे मुड़ता है, उसे देख सकते हैं.

नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुआ शोधपत्र
शेफील्ड विश्वविद्यालय में पॉलीमर एवं साफ्ट मैटर की डॉ एलिस पाइन ने यह वीडियो बनाई. उन्होंने कहा कि डीएनए जैसी छोटी चीज को इस तरह से देखना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था. अब से पहले इतनी गहराई से इसे कभी नहीं देखा गया था. यह अध्ययन नेचर कम्युनिकेशंस जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

ZEE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *