• May 1, 2024 11:27 pm

सुरक्षा व्यवस्था- सायबर ठगी एवं जागरूकता के मद्देनजर बैंक कर्मियों की ली गई बैठक

By

Feb 10, 2021
सुरक्षा व्यवस्था- सायबर ठगी एवं जागरूकता के मद्देनजर बैंक कर्मियों की ली गई बैठक

दिनांक 10.02.2021 श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव के निर्देष पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री नसर सिद्धकी, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विधानसभा श्री राहुल देव शर्मा एवं प्रभारी सायबर सेल श्री रमाकांत साहू द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, जागरूकता एवं सायबर संबंधी ठगों के मद्देनजर रायपुर शहर के विभिन्न बैंकों के बैंक मैनेजरों एवं बैंक कर्मियों की बैठक ली गई। बैठक में उक्त अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैंकों में लगे अलार्म एवं सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को दुरूस्त रखने के साथ ही उक्त उपकरणों का समय – समय पर परीक्षण करने कहा गया। नगदी रकम लाने व ले जाने वाले संबंधित व्यक्तियों के वेरीफिकेषन कराने, बैंक में आने – जाने वालों के उपर नजर रखने एवं ग्राहकों को जागरूक करने निर्देशित किया गया।
सायबर ठगी के मामलों में एक नोड़ल अधिकारी नियुक्त करने कहा गया ताकि किसी भी व्यक्ति से ऑनलइन ठगी होती है तो उस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पीड़ित या पुलिसकर्मी को तत्काल रिस्पांस दी जाये ताकि पीड़ित के रकम को बचाया जा सके। यदि कोई व्यक्ति ऑनलइन ठगी का शिकार होता है तो वह बैंक जाकर अपने खाता से संबंधित एवं जिस खाता में रकम स्थानांतरित हुआ है के संबंध में जानकारी मांगी जाती है तो उन्हें बैंक द्वारा जानकारी समय पर प्रदान नहीं की जाती जिससे ठगी का शिकार हुये पीड़ित के बैंक संबंधी की जानकारियों के अभाव में सायबर सेल की अग्रिम कार्यवाही रूक जाती है। इस संबंध में बैंक कर्मियों से भी शिकायत व सुझाव मांगे गये है। बैंककर्मियों एवं पुलिसकर्मियों का एक ग्रुप बनाने जिसमें सायबर संबंधी अपराधों के संबंध में या ऑनलइन ठगी के संबंध में कोई भी जानकारी मांगी जाती है तो तत्काल जानकारी उपलब्ध करायी जाये के संबंध में भी चर्चा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *