• April 26, 2024 9:20 pm

​​​​​​​ इक्वाडोर के बाद सेनेगल ने भी हराया; मुंतारी ने दागा टूर्नामेंट में होम टीम का पहला गोल

26 नवंबर 2022 |  फीफा वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को ग्रुप A के मैच में सेनेगल ने होम टीम कतर को 3-1 से हरा दिया। यह कतर की इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार है। उन्हें पहले मैच में इक्वाडोर ने हराया था। सेनेगल की ओर से बौलाए दीया, फमारा डीढीयो और बांबा डीएंग ने गोल दागे। कतर के लिए एकमात्र गोल 78वें मिनट में मोहम्मद मुंतारी ने किया।

इस मैच के नतीजे के बाद सेनेगल एक जीत और एक हार के साथ ग्रुप A में तीसरे स्थान पर है। कतर दो मैच में दो हार के बाद आखिरी स्थान पर है। ग्रुप A में नीदरलैंड और इक्वाडोर 1-1 मैच जीतकर 3-3 पॉइंट के साथ पहले और दूसरे स्थान पर हैं।

ऐसे हुआ पहला गोल

सेनेगल के फॉरवर्ड प्लेयर बौलाए दीया ने 41वें मिनट में शानदार गोल दागा। गोलपोस्ट के पास क्रेपिन दियाता ने क्रॉस करना चाहा, इतने में बॉल कतर के बौआलेम खौखी के पास चली गई, लेकिन वे बॉल को कंट्रोल नहीं कर पाए। बॉल बौलाए दीया के पास आई और उन्होंने गोलकीपर के पास से गोल स्कोर कर दिया।

48वें मिनट में आया दूसरा गोल
फमारा डीढीयो ने सेनेगल के लिए 48वें मिनट में दूसरा गोल दागा। सेनेगल के जैकब्स ने काॅर्नर किक ली और सीधे डीढीयो की ओर मारी। मौके का फायदा उठाते हुए फमारा डीढीयो ने शानदार हेडर से स्कोर किया।

मुंतारी ने दागा कतर का पहला गोल
फर्स्ट हाफ में 1-0 से पिछड़ने के बाद सेकेंड हाफ की शुरुआत में ही कतर को एक और गोल पड़ गया। कतर ने इसके बाद अटैक करना शुरू किया। अटैक की बदौलत मोहम्मद मुंतारी ने 78वें मिनट में साथी प्लेयर के शानदार क्रॉस पर बॉल को नेट में डाल दिया।

84वें मिनट में सेनेगल ने दागा तीसरा गोल
मैच के 84वें मिनट में सेनेगल के बांबा डीएंग ने सेनेगल का तीसरा गोल किया। वे सही समय पर सही जगह खड़े हुए। बॉक्स के अंदर क्रॉस आया और उन्होंने अपने राइट फुट से आसानी से गोल स्कोर किया।

सेनेगल पहले हाफ से रही हावी
होम टीम कतर पूरे मैच के दौरान दबाव में दिखी। स्टेडियम में बैठे फैंस ने उन्हें चीयर कर मोटिवेट किया, लेकिन सेनेगल मैच में हावी रही। फर्स्ट हाफ में सेनेगल 7 शॉट मारे, जिसमें से 3 टारगेट पर रहे। वहीं, कतर 2 ही शॉट मार सकी और दोनों ही टारगेट पर नहीं थे। इस दौरान मैच में 55% पोजेशन सेनेगल और 45% पोजेशन कतर के पास रहा। पूरे मैच में दोनों टीमों को 3-3 यलो कार्ड मिले।

होम टीम का फीका गेम
कतर पूरे मैच में बिखरी-बिखरी सी नजर आई। टीम न तो अटैक कर पा रही थी और न ही डिफेंस। फर्स्ट हाफ में डिफेंस के बाद सेकेंड हाफ में उन्होंने अटैक किया। गोल करने के मौके भी बने, लेकिन वे मौकों को भुना नहीं पाए और एक ही गोल कर सके। कतर को ग्रुप स्टेज के पहले मैच में इक्वाडोर से 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। टीम को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 29 नवंबर को नीदरलैंड से खेलना है।

अब देखें ग्रुप A का पाॅइंट्स टेबल

कतर और सेनेगल की स्टार्टिंग इलेवन
कतर: (5-3-2) मेशाल बर्शम (गोलकीपर), पेड्रो मिगुएल, इस्माइल मोहम्मद, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, करीम बौदियाफ, असिम मदिबो, हसन अल हयदोस (कप्तान), अल्मोएज अली, अकरम अफीफ।
सेनेगल: (4-4-2) एडुआर्ड मेंडी (गोलकीपर), यूसुफ सबली, कालिदौ कुलिबेली (कप्तान), इस्माइल जैकब्स, अब्दौ डियालो, इद्रिस गूयए, नम्पालिस मेंडी, क्रेपिन दियाता, बैलाए​​​​ दीया, इस्माइल सर्र और फमारा डीढीयो।

सोर्स :- “दैनिक भास्कर”                      

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *