• April 28, 2024 8:22 pm

IPO आने के पहले ही 65 रुपये के प्रीमियम पर इस कंपनी के शेयर, जबर्दस्त रह सकती है डिमांड

ByADMIN

Aug 23, 2022 ##company, ##Ipo, ##v

23 अगस्त 2022 | अगर आप आईपीओ में पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो 24 अगस्त से एक और कंपनी का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो रहा है। यह कंपनी ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड (Dreamfolks Services) है। कंपनी का आईपीओ 26 अगस्त 2022 तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा। ड्रीमफोक्स सर्विसेज के आईपीओ का प्राइस बैंड 308-326 रुपये है। कंपनी का आईपीओ अभी सब्सक्रिप्शन के लिए खुला भी नहीं है, लेकिन इसे ग्रे मार्केट में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।

65 रुपये है ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर का ग्रे मार्केट प्रीमियम
बाजार पर नजर रखने वाले लोगों का कहना है कि ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयर मंगलवार को ग्रे मार्केट में 65 रुपये के प्रीमियम पर मिल रहे हैं। इससे पहले, सोमवार को ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 70 रुपये था। एयरपोर्ट सर्विस एग्रीग्रेटर प्लैटफॉर्म ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयर 6 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट हो सकते हैं।
लगातार बढ़ रहा है कंपनी का रेवेन्यू 
31 मार्च 2022 तक के डेटा के मुताबिक, कार्ड नेटवर्क्स और कार्ड इश्यू करने वाली कंपनियों समेत ड्रीमफोक्स सर्विसेज के 50 क्लाइंट्स थे। ड्रीमफोक्स सर्विसेज आईपीओ पूरी तरह से 1.72 करोड़ तक इक्विटी शेयर का ऑफर फॉर सेल (OFS) है। आईपीओ के लिए बिड करने वाले इनवेस्टर्स लॉट्स में अप्लाई कर सकेंगे। 1 लॉट में कंपनी के 46 शेयर होंगे। वित्त वर्ष 2017 में कंपनी का रेवेन्यू 98.7 करोड़ रुपये था, जो कि FY2020 में बढ़कर 367.04 करोड़ रुपये हो गया। IPO के अलॉटमेंट की टेंटेटिव डेट 1 सितंबर 2022 है।
Source:-“हिंदुस्तान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *