• May 7, 2024 6:30 am

पीडीपी को झटका: शमीम डार ने दिया इस्तीफा, बोले- मुफ्ती मोहम्मद सईद की मौत के बाद उनका मिशन भी मर गया

ByPrompt Times

Jul 29, 2021

29-जुलाई-2021 | शमीम अहमद डार ने कहा कि जब कई करीबी साथियों ने पीडीपी को छोड़ा, तो लगा था कि वे सत्ता सुख के लालच में पार्टी छोड़ रहे हैं। परंतु, बाद में पता चला कि पीडीपी अब वह पार्टी नहीं रही। इसलिए, फैसला लिया कि अब पीडीपी को अलविदा किया जाए।

पीडीपी को उसके 22वें स्थापना दिवस पर एक बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश सचिव शमीम डार ने बुधवार को अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इतना ही नहीं, त्याग पत्र के साथ उन्होंने पार्टी की आलाकमान को खरी खोटी भी सुनाईं। इस्तीफा देने के बाद वह साथियों के साथ श्रीनगर के लिए रवाना हो गए। सूत्रों के अनुसार, वह अपनी पार्टी का दामन थाम सकते हैं।

पार्टी के प्रदेश सचिव शमीम अहमद डार ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उन्होंने मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ जनता दल से राजनीति की शुरूआत की थी। पिछले 22 सालों से पीडीपी को हर स्तर पर आगे ले जाने के लिए तन मन धन सब लगा दिया। मुफ्ती मोहम्मद सईद हर किसी की कद्र करते थे। परंतु उनकी मौत के बाद उनका मिशन भी मर गया।

Source;-“अमर उजाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *