• April 28, 2024 1:11 pm

दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी एसी, हीटिंग वेंटीलेटर की प्रदर्शनी 14 से 16 मार्च तक

11 मार्च 2023 |  एयर कंडीशनिंग, हीटिंग, वेंटीलेशन और इंटेलीजेन्ट बिल्डिंग की दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी प्रदर्शनी अंक्रेक्‍स इंडिया के 22वें संस्‍करण का आयोजन 14 से 16 मार्च तक किया जा रहा है. इसमें 40 देशों से 450 से अधिक प्रदर्शक और 35000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसका आयोजन द इंडियन सोसाइटी ऑफ हीटिंग, रेफ्रीजरेटिंग एंड एयर कंडीशनिंग इंजीनियर्स (ईशरे) और इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया द्वारा किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का आयोजन मुंबई के बॉम्बे एग्जीबिशन सेंटर में होगा, जहां भारत के उच्च क्षमता वाले एचवीएसी उद्योग का प्रदर्शन किया जाएगा.

ईशरे के अध्‍यक्ष चंद्रशेखर नारायणन श्रीकांतन ने बताया कि इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया की साझेदारी में आयोजित अंक्रेक्‍स इंडिया खरीदारों और विक्रेताओं को एक दूसरे से मिलने और अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए मंच प्रदान करेगा. प्रदर्शनी में ‘मेक इन इंडिया’ इंडस्ट्री लीडर्स और महत्वाकांक्षी इनोवेटर्स हिस्सा लेंगे. प्रदर्शनी में बेल्जियम, चीन, चैक रिपब्लिक, इजिप्ट, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मलेशिया, सऊदी अरब, सिंगापुर, स्पेन, स्विट्ज़रलैंड, ताईवान, नीदरलैंड, यूएई, यूके, युक्रेन और यूएसए प्रमुख रूप से शामिल हो रहे हैं. तीन दिनों के दौरान 17,000 से अधिक कारोबार आगंतुक, खरीददार और 30 से अधिक नेशनल और इंटरनेशनल वक्‍ता शामिल होंगे.

इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया के एमडी योगेश मुद्रास ने कहा कि भारत में स्मार्ट एचवीएसी सिस्टम के प्रति रुझान बढ़ रहा है. उर्जा की बढ़ती खपत और सिस्टम की बढ़ती दक्षता के साथ खरीदार सोच-समझ कर ऐसे इंटेलीजेन्ट एचवीएसी सिस्टम अपना रहे हैं, जो बेहतर नियन्त्रण, रियल-टाइम मॉनिटरिंग, एडवांस बिल्डिंग ऑटोमेशन और आईओटी से युक्त हों. दुनिया भर में तापमान तेज़ी से बढ़ रहा है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए उपभोक्‍ता इन उपकरणों को खरीद रहे हैं.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *