• April 27, 2024 1:57 pm

श्रीनगर में ठंड का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा माइनस 8.8 °C तापमान दर्ज

By

Feb 1, 2021
श्रीनगर में ठंड का 30 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा माइनस 8.8 °C तापमान दर्ज

देश भर में ठंड का कहर जारी है. लेकिन श्रीनगर में शीत लहर का कहर अपने चरम पर इतना पहुंच चुका है कि पिछले तीस साल का रिकॉर्ड टूट चुका है. बीती रात के समय श्रीनगर का तापमान माइनस 8.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. इससे पहले श्रीनगर में जो सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था, वो भी इसी जनवरी महीने में किया गया है. इसी जनवरी में माइनस 8.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. जो अब टूट चुका है. ये पिछले तीस साल में अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान है.

आपको बता दें कि रविवार के दिन चिल्लाई कलान (Chillai Kalan) का अंतिम दिन है. ‘चिल्लई कलान’ मौसम से जुड़ा एक स्थानीय शब्द है, ये 40 दिनों का वो समय पीरियड होता है जिसमें कश्मीर में सबसे अधिक ठंड पड़ती है. 21 दिसंबर को शुरू हुआ चिल्लाई कलान 31 दिसंबर के दिन खत्म हो रहा है. हालांकि इसके बाद भी कश्मीर में ठंड का कहर जारी रहता है. कश्मीर में अगले 20 दिनों तक चलने वाली ठंड को ‘चिल्लाई-खुर्द’ (छोटी ठंड) और 10 दिनों तक चलने वाली को ‘चिल्लाई-बाचा’ (बेबी कोल्ड) कहा जाता है.

मौसम शास्त्री अनुमान लगा रहे है कि ”आने वाले समय में यानी 31 जनवरी और 1 फरवरी के दिन जम्मू कश्मीर के बाहरी इलाके में और लद्दाख क्षेत्र में हल्की-हल्की बर्फबारी पड़ सकती है.’ नीचे जम्मू कश्मीर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों के तापमान की पूरी लिस्ट है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे द्रास जैसे क्षेत्रों में तापमान माइनस 26.2 तक पहुंच गया है.-

श्रीनगर -8.8 °C,
काजीगुंड -10.2°C
पहलगाम -12.0 °C
कुपवाड़ा -4.7 °C
कोकेरनाग -13.1 °C
गुलमर्ग -8.0 ° C
कोनिबल -10.0 °C
श्रीनगर एयरपोर्ट -9.4 °C
अवंतीपोरा-12.9 °C
अनंतनाग -10.0 °C
बांदीपोरा -5.4 °C
सोपोर -4.5 °C
बडगाम -9.8 °C
शोपियां -15.1 °C
पुलवामा -10.3 °C
कुलगाम -12.1 °C
लेह -14.1 °C
थोई -14.7 °C
बालटाल -15.0 °C
कारगिल -17.4 °C
नुब्रा घाटी -15.0 °C
द्रास -26.2 °C

ऊपर के आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है घाटी का मौसम किस हद तक सर्द हो गया है. आने वाले दो दिनों में जिस बर्फबारी के पड़ने की आशंका की जा रही है, उसके बाद घाटी का तापमान और अधिक प्रभावित हो सकता है.

AAJTAK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *