• May 6, 2024 1:17 am

इसके पीछे खड़े होने पर चुटकियों में हो सकते हैं गायब, एक कवच की कीमत लगभग 5 से 30 हजार रुपए

11 अप्रैल 2022 | ब्रिटेन की टेक कंपनी इनविजिबल शील्ड ने एक ऐसा कवच बनाया है जिसकी मदद से आप अदृश्य हो सकते हैं। इस कवच के पीछे खड़े होने पर आपका पूरा शरीर गायब हो जाता है और केवल उस जगह का बैकग्राउंड दिखाई देता है। आइए जानते हैं इस कमाल की तकनीक के बारे में सब कुछ।

क्या है अदृश्य कवच की साइंस?

अदृश्य कवच असल में प्लास्टिक से बनी एक शील्ड है। ये प्लास्टिक दिखने में पारदर्शी होता है और इसे बिजली या एनर्जी के किसी भी सोर्स की जरूरत नहीं होती। IFLScience की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अदृश्य कवच को बनाने में ऑप्टिकल लेंस का इस्तेमाल किया गया है। ये लाइट को चालाकी से रिफ्लेक्ट करता है, जिससे लगता है कि शील्ड के पीछे खड़ा व्यक्ति वहां है ही नहीं।

रिपोर्ट के अनुसार, हकीकत में प्लास्टिक शील्ड पारदर्शी नहीं है। यह उसके पीछे खड़े लोगों और चीजों की बेहद धुंधली तस्वीर दिखाती है। अदृश्य कवच के पीछे खड़े लोगों के कपड़े और लाइट की कंडीशंस इसके नतीजों पर प्रभाव डाल सकते हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि आप शील्ड के पीछे खड़े इंसान को चाहे 5 मीटर दूर से देखो या 100 मीटर दूर से, आपको वह गायब नजर आएगा।

इनविजिबल शील्ड लेंटिकुलर प्रिंटिंग पर आधारित

कंपनी का कहना है कि उन्होंने जो अदृश्य कवच बनाया है वो लेंटिकुलर प्रिंटिंग तकनीक पर आधारित है। इस प्रिंटिंग से जो तस्वीरें निकलकर आती हैं वो थ्री डायमेंशनल तस्वीरों की तरह होती हैं। ये हर एंगल से अलग दिखाई देती हैं।

फिलहाल कंपनी ने 25 सफल इनविजिबल शील्ड बनाए हैं। ये दो साइज में उपलब्ध हैं। पहला 12.2 इंच लंबा और 8.3 इंच चौड़ा, जिसकी कीमत 4,858 रुपए है। दूसरा इससे तीन गुना बड़ा, जिसकी कीमत 29,678 रुपए है। ये पूरी तरह से रिसाइक्लेबल हैं। इन्हें फेंकने के बाद भी किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता।

गौरतलब है कि पहले भी इस तरह के डिवाइस बनाए जा चुके हैं। हालांकि कुछ समस्याओं के चलते ये मार्केट में नहीं आ पाए। इस फील्ड में कम काम होने की वजह से इनविजिबल शील्ड कंपनी ने ये अदृश्य कवच बनाने का फैसला लिया।

Source :- “दैनिक भास्कर”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *