• May 7, 2024 8:18 pm

स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कर शराब पीने बाजार गया, किया हंगामा; दूसरे पायलट को ले जानी पड़ी ट्रेन

03 मई 2022 | बिहार के समस्तीपुर से एक अजीब वाकया सामने आया है। यहां के हसनपुर रेलवे स्टेशन पर एक पैसेंजर ट्रेन खड़ी कर लोको पायलट शराब पीने बाजार चला गया। वह काफी देर तक नहीं लौटा, इधर ट्रेन में बैठे पैसेंजर परेशान होते रहे।

जब नशे में उसने हंगामा शुरू किया तो मामले की जानकारी सामने आई। स्टेशन से जीआरपी की टीम बाजार गई और नशे में धुत पायलट को पकड़कर ले आई। पायलट की हालत ट्रेन चलाने की नहीं थी। इसके बाद दूसरे पायलट को भेजकर ट्रेन को सहरसा के लिए रवाना किया गया।

पूरा मामला समझिए..
वाकया सोमवार शाम का है। 05278 समस्तीपुर- सहरसा सवारी ट्रेन शाम 4.05 बजे सहरसा के लिए चली थी। जब ट्रेन शाम 5:41 बजे हसनपुर पहुंची तो पायलट को राजधानी के क्रॉस होने की जानकारी दी गई। ऐसे में ट्रेन के पायलट और को-पायलट ट्रेन से उतर गए। इसी दौरान पायलट ने कहा कि राजधानी आने में समय है, शहर का बाजार घूमकर आता हूं।

पायलट को हसनपुर बाजार में एक जगह शराब मिल गई। उसने पहले शराब पी और वहीं की चाय दुकान में हंगामा करने लगा। इससे आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची और पायलट को गिरफ्तार कर लिया। हसनपुर रेल जीआरपी प्रभारी श्यामदेव यादव ने बताया कि ASI मनोज कुमार के बयान पर लोको पायलट के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंगलवार को न्यायिक अभिरक्षा में उसे समस्तीपुर कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

एक घंटे तक परेशान होते रहे यात्री
इस बीच 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही। यात्री परेशान होते रहे। जब जीआरपी पायलट को पकड़ कर स्टेशन लाई, तो वह ट्रेन चलाने की स्थिति में नहीं था। यात्रियों की खुशकिस्मती से उसी ट्रेन में छुट्‌टी पर जा रहे सहरसा के लाेकाे पायलट ऋषिराज कुमार भी सफर कर रहे थे।

स्टेशन मास्टर मनोज कुमार चौधरी ने उनसे आग्रह कर सहरसा जाने का मेमो दिया। इसके बाद ट्रेन शाम के 6 बजकर 47 मिनट पर सहरसा के लिए रवाना हुई। नशे में धुत पायलट करणवीर यादव उर्फ मुन्ना को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से आधी बोतल शराब भी बरामद की गई है। उधर, घटना की जानकारी के बाद रेलवे मुख्यालय में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। डीआरएम आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में मामले को लेकर बैठक की गई।

Source;- ‘’दैनिक भास्कर’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *