• May 11, 2024 6:19 pm

शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, सेंसेक्स 130 अंक ऊपर, निफ्टी 17700 के पार

12 अगस्त 2022 | हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को बाजार 130.18 अंक चढ़कर 59,462.78 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 39 अंकों की मजबूती देखने को मिली। निफ्टी 17698.18 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार मेटल और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में तेजी से बाजार को मजबूती मिली है।

इससे पहले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार फिसलता नजर आया। शुक्रवार को सेंसेक्स 165.25 अंक लुढ़क कर 59,167.35 अंकों पर कारोबार करता नजर आया। वहीं, निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 17615.70 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।

इससे पहले 12 अगस्त 2022 को दुनियाभर के बाजारों से सुस्ती के संकेत मिले। गुरुवार को Dow Jones में हल्की बढ़त दिखी और यह दिन की ऊंचाई से 300 अंक फिसलकर बंद हुआ। Nasdaq में भी 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एशियाई बाजारों में SGX निफ्टी 18.50 अंकों की कमजोरी के साथ 17668 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।

सोर्स;-“अमर उजाला”                                        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *