• April 27, 2024 6:31 am

पहाड़ से की पढ़ाई और अब भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग अफसर बनगें शोभित

ByPrompt Times

Aug 11, 2020
पहाड़ से की पढ़ाई और अब भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग अफसर बनगें शोभित

जब भी बात देश की सेनाओं की होती है तो देवभूमि उत्तराखंड का नाम हमेशा सम्मान के साथ लिया जाता है और इसका सर्वविदित कारण है राज्य के वाशिंदों का सेना प्रेम, जनसंख्या और क्षेत्रफल के हिसाब से भले ही उत्तराखण्ड का नाम देश के बाकी राज्यों के काफी बाद आता हो परन्तु बात जब सेना या फिर देशप्रेम की आए तो उत्तराखंड हमेशा अग्रणी रहता है। हो भी क्यों ना, राज्य के युवाओं ने समय-समय पर सिद्ध किया है कि यहां के नौजवान किस तरह सेना में भर्ती होने को लालायित रहते हैं। चाहे सेना की भर्ती रैली में उमड़ने वाला युवाओं का हुजुम हो या फिर आईएमए जैसे देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से समय-समय पर अफसर बनकर निकलने वाले उत्तराखण्ड के अधिसंख्य युवा इस बात को सही साबित करते रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफसीएटी) 2019 क्वालीफाई कर लिया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के चम्पावत जिले के रहने वाले शोभित मेहता (Shobhit Mehta) की, जो अब जल्द ही एयरफोर्स(indian airforce) में अफसर बन जाएंगे। शोभित की इस उपलब्धि से उनके परिवार सहित समूचे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है।

शोभित ने अपने दादा को दिया है इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय:- प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के बाराकोट विकासखंड के चाक रेगड़ू निवासी शोभित मेहता ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (एफसीएटी) 2019 पास कर लिया है। इस टेस्ट को पास करने के बाद अब शोभित एयर फोर्स अकादमी हैदराबाद में डेढ़ वर्ष का कठिन प्रशिक्षण लेगें। प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत शोभित भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) में अफसर बन जाएंगे। बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को प्राप्त करने वाले शोभित का परिवार वर्तमान में जिले के ही ठाड़ाढुंगा लोहाघाट में रहता है। उनके पिता लक्ष्मण सिंह मेहता जूनियर हाईस्कूल फोर्ती में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं जबकि शोभित की मां मीना मेहता ओकलैंड पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है। शोभित ने हाईस्कूल की परीक्षा भी इसी ओकलैंड पब्लिक स्कूल से उप्तीर्ण की है। हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा इंस्पिरेशन स्कूल हल्द्वानी से प्राप्त की। जिसके उपरांत शोभित ने जमशेदपुर से बीटेक किया साथ ही एयरफोर्स में जाने की तैयारियां भी शुरू कर दी। इसी का नतीजा है कि शोभित ने एफसीएटी सफलता पूर्वक उप्तीर्ण कर लिया। शोभित ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने दादा मोती सिंह मेहता को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *