• May 16, 2024 11:38 am

स्कूल गेम से पहले बिलासपुर के खिलाड़ियों को बांटे टीशर्ट व रनिंग किट

12जुलाई 2022 महामाया नगरी रतनपुर से 10 किलोमीटर दूर खेलगांव नवागांव में एलआईसी अभिकर्ता व सामाजिक कार्यकर्ता स्व. प्रधुम्न कश्यप स्मृति में पानी टंकी खेलमैदान में खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स टी शर्ट व रनिंग किट का वितरण किया गया। यूनिफार्म पाकर खिलाड़ी में खुश हुए।

ओमकारा स्पोर्ट्स क्लब के कोच ओंमकार जायसवाल ने बताया कि स्कूल गेम्स 2022-23 के लिए अभ्यास कर रहे खेलगाव के बालक व बालिका खिलाड़ियों को उत्साहित करने के लिए एलआइसी अभिकर्ता स्व. प्रधुम्न कश्यप स्मृति में उनके भतीजे एलआईसी अभिकर्ता अनुराग कश्यप द्वारा 20 स्पोर्ट्स टी शर्ट व रनिंग किट , कमल विमल ज्वेलर्स संचालक शिक्षक कमल सोनी द्वारा पांच स्पोर्ट्स टी शर्ट और छाया विधायक कोटा विभोर सिंह द्वारा 10 स्पोर्ट्स टी शर्ट दिया गया। ये सभी खिलाड़ी पानी टंकी खेल मैदान खेलगाव नवागाव में सुबह शाम पांच से सात बजे तक अभ्यास करते हैं।

इन खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते देखकर प्रोत्साहित करने के लिए अभ्यास करने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स टी शर्ट दिया गया। इन खिलाड़ियों ने ओपन व स्कूल गेम्स में राज्य व राष्‍ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर गांव का नाम रोशन किया है। बालिका वर्ग में – रंभा जायसवाल, रंभा श्याम, मानसी श्याम, काजल श्याम, सीता भानु, साधना श्याम, दीपाली जायसवाल, आराधना श्याम, प्रतीक्षा जायसवाल, जानवी, आकांशा, राजेश्वरी श्याम व बालक वर्ग में अजीत श्याम, ज्ञानी कैवर्त, रवीश साहू, संतीश जायसवाल, राजा श्याम, दिनेश बांड, प्रकाश पोर्ते, अरविंद श्याम, शत्रुहन श्याम, गोपी कैवर्त, समीर श्याम, कृष श्याम, विकास जायसवाल, अर्जुन, बिट्टू, योगेश नेताम, तेजेश्वर पोर्ते, शुभम पोर्ते, कौशल यादव आदि खिलाड़ियों को ड्रेस वितरण किया गया।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा , एलआईसी अभिकर्ता अनुराग कश्यप, मनोज कश्यप, रूप सिंह नेटी, डा.सूर्यप्रकाश जायसवाल, लवकुश कश्यप व खेलमैदान संरक्षक गुलाब सिंह श्याम उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किया। इस मौके पर यह बात भी सामने आई कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने से पुणे आत्मबल बढ़ता है बेहतर प्रदर्शन कर ना केवल अपने अभिभावकों का बल्कि शहर प्रदेश और देश का भी नाम रोशन करते हैं इसलिए जब भी इस तरह की स्थिति निर्मित हो आम लोगों को खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Source;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *