• May 28, 2024 9:57 am

प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर किया सम्मानित, वक्ताओं ने बच्चों को किया संबोधित

ByPrompt Times

Jun 23, 2022

23 जून 2022 विद्या भारती द्वारा संचालित श्री सच्चियाय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक ओसियां में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य रतनाराम चौधरी ने बताया कि मुख्य वक्ता पूर्व प्रोफेसर व डाक्टर लालसिंह, मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज ओसियां के प्राचार्य डॉ केसुराम, विशिष्ट अतिथि सहायक प्रोफेसर डाक्टर धीरेन, समिति संरक्षक विक्रम सिंह ने मां भारती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा दसवीं और 12वीं में 90 प्रतिशत अंक से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सिल्वर मैडल, साफा, प्रशस्ति पत्र, 85 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले को विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

मुख्य वक्ता ने विद्या भारती के विद्यालय की रूपरेखा, विस्तृत जानकारी प्रदान की गई जिसमें बताया कि विद्या भारती प्रारंभ से ही मातृभाषा में शिक्षा के पक्षधर हैं और भैया बहिनों से अपेक्षा रहती है कि आध्यात्मिक, नैतिक मूल्यों व देश के प्रति संवेदनशील रहे. जापान देश का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी मातृभाषा से शिक्षा प्राप्त होने से हमारी संस्कृति, हमारा अपनत्व, गौरवशाली परंपरा आदि का भाव जाग्रत रहता है.

नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई. प्रो. केसुराम ने कहा कि आपकी मेहनत सदैव अच्छा परिणाम देगा और आगे भी अपना लक्ष्य पर दृढ़ रहे. इस दौरान समिति संरक्षक शान्ति प्रसाद भाईसाहब, निम्बाराम, गोपालसिंह भाटी, राधेश्याम, नानक जाणी, पूनमचंद विश्नोई, एडवोकेट रूपेश ओझा, विमल सोनी, भंवरलाल, अनिल सोनी, हुकमसिंह, बुधाराम, मोतीलाल सुथार, जेठूसिंह, विशनाराम, नन्दकिशोर चांडक, पदमसिंह, इन्दुबाला सहित अभिभावक मौजूद थे. मंच संचालन लाजवंती ने किया. अंत में सभी छात्र छात्राओं व आगन्तुक मेहमानों का विक्रमसिंह चौधरी आभार व्यक्त किया.

Source;-“ZEE न्यूज़हिंदी”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *