• May 4, 2024 2:53 am

हिमाचल के स्कूलों में लौटे शिक्षक, शुरू हुआ सैनिटाइजेशन अभियान, इस दिन से लगेंगी नियमित कक्षाएं

ByPrompt Times

Jan 30, 2021
हिमाचल के स्कूलों में लौटे शिक्षक, शुरू हुआ सैनिटाइजेशन अभियान, इस दिन से लगेंगी नियमित कक्षाएं

हिमाचल प्रदेश में करीब ढाई माह बाद बुधवार से दोबारा से स्कूलों में शिक्षक लौट आए हैं। इससे पहले नवंबर में कुछ दिन के लिए स्कूल खुलने पर शिक्षकों को बुलाया गया था। कोरोना के मामले बढ़ने पर स्कूल बंद करने पड़े थे। अब सरकार ने ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में दोबारा से नियमित कक्षाएं शुरू करने की योजना बनाई है। बुधवार से शिक्षकों ने आना शुरू किया। बुधवार को प्रदेश के कई ग्रीष्मकालीन स्कूलों में सैनिटाइजेशन अभियान भी शुरू हुआ। कुछ स्कूलों में गुरुवार से सफाई अभियान शुरू होगा। बुधवार को कई स्कूलों में विद्यार्थियों को बुलाने के लिए माइक्रो प्लान बनाने का काम भी शुरू किया। एक फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में पांचवीं कक्षा सहित आठवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की नियमित कक्षाएं लगेंगी। स्कूलों से शिक्षा निदेशालय ने तीस जनवरी तक माइक्रो प्लान देने को कहा है।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूलों में दो-तीन दिन में सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जाएगा। पहले दिन कितने शिक्षक पहुंचे, इसकी जानकारी जिला उपनिदेशकों से मांगी है। एक फरवरी से खुलने जा रहे ग्रीष्मकालीन छुट्टियों वाले स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई भी पहले की तरह जारी रहेगी। विद्यार्थियों पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं डाला जाएगा। विद्यालय प्रबंधन सुनिश्चित करेगा कि फेस मास्क पहनने, दो गज की दूरी और हैंड सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया जाए। एक और 15 फरवरी से स्कूलों में पांचवीं, आठवीं, दसवीं और 12वीं के विद्यार्थियों की रोजाना कक्षाएं लगेंगी। नौवीं, जमा एक कक्षा और कॉलेजों में विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने पर प्रिंसिपल एक दिन छोड़कर निर्धारित संख्या का पालन करते हुए इन कक्षाओं को लगा सकेंगे। माइक्रो प्लान देने को कहा है। विद्यार्थियों के आने-जाने का समय और लंच ब्रेक का भी अलग-अलग समय तय करना होगा। प्रिंसिपलों को इसका शेड्यूल तय करना होगा। परिसरों में रिटायरमेंट पार्टियों सहित अन्य सामूहिक आयोजन पर रोक रहेगी। प्रार्थना सभाएं नहीं होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *