• May 10, 2024 8:08 pm

टीम इंडिया करेगी साउथ अफ्रीका का दौरा या रद्द होगा टूर? BCCI ने लिया फैसला, जानिए यहां

04 दिसंबर 2021 |भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket Team) को इस महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रावना होना है लेकिन कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आने से इस दौरे पर संकट के बादल नजर आ रहे थे. ऐसा लग रहा था कि ये दौरा रद्द हो सकता है, लेकिन ओमिक्रॉन के खतरे के बीच टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना तय लग रहा है क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) को इस बात का पूरा भरोसा है कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) जो बायो बबल टीम के लिए बनाएगा वो सुरक्षित होगा और इससे टीम के खिलाड़ियों को कोई खतरा नहीं होगा. इसलिए बीसीसीआई इस दौरे को हरी झंडी देने को तैयार लग रही है. भारत को इस दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं. यह दौरा 17 दिसंबर से शुरू हो रहा है. सात सप्ताह तक चलने वाले इस दौरे पर खिलाड़ी काफी सख्त बायो बबल में रहेंगे.

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को गोपनीयता की शर्त पर बताया, “हम साउथ अफ्रीका जा रहे हैं और ये पक्का है.” ऐसा समझा जाता है कि इस बात पर आधिकारिक मंजूरी शनिवार को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में जनरल बॉडी द्वारा दी जाएगी. भारतीय टीम को हालांकि रवाना होने में थोड़ी देर हो सकती है. पहले इस टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तुरंत बाद रवाना होना था.”

बिना दर्शकों के खेले जाएंगे मैच

इस दौरे पर मैच बिना दर्शकों के खेले जाएंगे. सीएसए के लिए भारत का यह दौरा काफी अहम है क्योंकि वह टीवी राइट्स के जरिए इस दौरे से करोड़ों रुपये कमाएगी. बीसीसीआई के लिए सबसे बड़े फायदों में से इंडिया-ए का दौरा है जो इस समय जारी है. इंडिया-ए इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर हे जहां वो तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.

अधिकारी ने बताया, “हमें जो जानकारी मिली है वो ये है कि सीएसए द्वारा जो बायो बबल बनाया गया है वो सुरक्षित है. साथ ही अभी तक ऐसा कोई डेटा नहीं है जो ये बता सका कि ये वायरस कितना ज्यादा खतरनाक है. साथ ही हमें सरकार की तरफ से दौरे के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है. टीम जल्दी बायो बबल में एंट्री करेगी और चार्टर फ्लाइट से जाएगी. अगर देरी भी होती है तो ये बबल टू बबल ट्रांसफर होगा इसलिए कोई सख्त क्वारंटीन की जरूरतर नहीं होगी.

बीसीसीआई के लिए परेशानी हालांकि ये हो सकती है कि जब टीम साउथ अफ्रीका से आएगी तो वह इससे कैसे निपटेगी क्योंकि भारतीय सरकार के रेनबो नेशन से आने वाले यात्रियों के लिए खास नियम हैं.

Source :-“टीवी 9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *