• May 10, 2024 4:28 am

खराब फॉर्म के कारण क्या अजिंक्य रहाणे से छिन जाएगी टेस्ट टीम की उप-कप्तानी? कौन लेगा उनकी जगह?

04 दिसंबर 2021 |अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के दिन इस समय अच्छे नहीं चल रहे हैं. वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इसी कारण उनकी आलोचना हो रही है. कानपुर टेस्ट में विराट कोहली के न होने से उन्होंने टीम की कप्तानी की थी. वह टीम के उप-कप्तान हैं और इसलिए कोहली की गैरमौजूदगी में पहले भी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. इसी साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जब विराट कोहली पहला टेस्ट मैच खेलकर लौट लिए थे तब भी रहाणे ने कप्तानी की थी. वह अभी भी टीम के कप्तान हैं. वह हालांकि मुंबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम का हिस्सा नहीं हैं. बीसीसीआई ने मैच से ठीक पहले बताया कि उनकी मांसपेशियों में खिंचाव है और इसी कारण वह मैच का हिस्सा नहीं है. रहाणे की खराब फॉर्म उनके लिए आफत बनती दिख रही है. इसी कारण उनकी उप-कप्तानी पर भी खतरा मंडरा रहा है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रहाणे की उप-कप्तानी भी खतरे में है. पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि, रहाणे को खराब फॉर्म के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं मिली और इसी कारण उनकी टेस्ट टीम की उप-कप्तानी पर भी संकट है. केएल राहुल और रोहित शर्मा जब टीम में वापस आएंगे, विराट कोहली वापस आ चुके है और इसी बीच शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर ने भी रन कर दिए हैं, इसके कारण रहाणे अब ऑटोमेटिक च्वाइस नहीं हैं. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अगर उनको टीम में चुना भी जाता है तो उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना नामुमकिन है. ऐसे में उप-कप्तानी के दावेदार टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं. राहुल टी20 टीम के भी उप-कप्तान हैं.

ऐसी रही है बल्लेबाजी

रहाणे की बल्लेबाजी लंबे समय से आलोचकों के निशाने पर है. वह रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे पर लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 61 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वह पूरे दौरे पर विफल रहे थे. उससे पहले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी वह विफल रहे थे. उससे पहले इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था. चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज में रहाणे के बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला था. कानपुर में खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में रहाणे ने शुरुआत अच्छी की थी लेकिन उसे बड़ी पारी में बदल नहीं पाए थे और 35 रन बनाकर आउट हो गए थे.

मुंबई टेस्ट शुरू होने से पहले उनकी प्लेइंग-11 में जगह पर भी संकट था क्योंकि विराट कोहली इस मैच से वापसी कर रहे थे और कानपुर में कोहली के स्थान पर आए श्रेयस अय्यर ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाकर अपनी जगह पक्की कर ली थी. दूसरे मैच की शुरुआत से ठीक पहले खबर आई की रहाणे को मांसपेशियों में खिंचाव है और इसलिए वो ये मैच नहीं खेल रहे हैं. रहाणे हालांकि पारी के 65वें ओवर के बाद मैदान पर बल्लेबाजों के लिए तौलिया और ड्रिंक्स लेकर आए थे.

Source :-“टीवी 9 भारतवर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *