• April 19, 2024 7:47 am

शोपियां-पुंछ-कुपवाड़ा में आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़, IED-ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

ByPrompt Times

Jul 28, 2020
शोपियां-पुंछ-कुपवाड़ा में आतंकी ठिकानों का भंडाफोड़, IED-ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद

सुरक्षाबलों ने रविवार को कश्मीर के कई जिलों में आतंकियों के ठिकानों का भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया. सुरक्षाबलों ने इस दौरान नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़ किया. हाल ही में इस इलाके में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम किया था और एक आतंकी को मार गिराया था. सुरक्षाबलों को इस आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में असलाह बरामद किया.

कुपवाड़ा में क्या मिला?

  • एक AK-47
  • AK-47 की चार मैग्जीन
  • AK-47 के 60 राउंड्स
  • चार 9mm पिस्टल
  • पिस्टल की 9 मैग्जीन
  • पिस्टल के 220 राउंड्स
  • 17 चीनी ग्रेनेड

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि नॉर्थ कश्मीर के कुपवाड़ा में साधना टॉप पर पुलिस और सेना द्वारा चलाए गए जॉइंट ऑपरेशन के बाद 10 किलोग्राम ब्राउन शुगर, AK-47 रायफल, 2 पिस्टल, 20 ग्रेनेड समेत भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ. इस दौरान 3 लोग भी गिरफ्तार किए गए और दो गाड़ियां भी जब्त की गईं. इस मामले में कई और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

पुंछ जिले में सुरक्षा बलों को मिले 2 IED 

सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले के लोरन इलाके में भी आतंकी ठिकाने का फर्दाफाश किया. यहां से सुरक्षाबलों को 2 IED बरामद हुए, जिनमें से एक का 2 किलो और दूसरा 5 किलो का था. दरअसल सेना और पुलिस ने लोरन इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. इस दौरान उन्हें एक गुफा के बारे में पता चला. जहां से सुरक्षा बलों ने दो IED और दो ग्रेनेड बरामद किए.

शोपियां में LeT के आतंकियों का ठिकाना मिला

सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के जैनपुरा में भी आतंकी ठिकाने का भांडाफोड़ किया. यहां से सुरक्षाबलों को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की चीजें मिली हैं. जैनपुरा के बागों से सुरक्षाबलों को 2 UBGL ग्रेनेड, 3 चीनी ग्रेनेड, एक AK-47 मैग्जीन-जिसमें 20 राउंड्स थे, एक रेडियो सैट और खाने-पीने का सामान मिला. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *