• May 13, 2024 9:49 pm

सरकारी लापरवाही का खामियाजा-खुले मैनहोल में गिरा पुणे का एक शख्स, कई घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद ऐसे बची जान

16-अक्टूबर-2021  | मैनहोल में गिरने वाले व्यक्ति का नाम विजय बेलभद्र है। वह आज सुबह किसी काल से बाजार जा रहा था। इसी दौरान उसने यह खुला मैनहोल नहीं देखा और इसमें गिर पड़ा। शनिवार को पुणे के कात्रज चौक में बिना ढक्कन वाले एक 15 फीट गहरे मैनहोल में एक शख्स गलती से गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने उसे गिरते हुए देखा और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी। उसके गिरने के तकरीबन 15 मिनट बाद एक टीम मौके पर पहुंची और शख्स को सही सलामत बाहर निकाला गया। जांच में सामने आया है कि सरकारी लापरवाही से मैनहोल का ढक्कन खुला हुआ था।

2 घंटे के प्रयास के बाद शख्स को बाहर निकाला गया

इस घटना को देखने के लिए कात्रज चौक पर काफी लोग जमा हो गए। रस्सियों के सहारे शख्स को किसी तरह से तकरीबन तीन घंटे बाद शख्स को मैनहोल से बाहर निकाला गया। उसके बाहर निकलते ही लोगों ने तालियां बजाकर दमकल विभाग की टीम का स्वागत किया। शख्स को बाहर निकालने के बाद उसे इलाज के लिए पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

बाजार जाने के दौरान हादसे का हुआ शिकार

मैनहोल में गिरने वाले व्यक्ति का नाम विजय बेलभद्र है। वह आज सुबह किसी काल से बाजार जा रहा था। इसी दौरान उसने यह खुला मैनहोल नहीं देखा और इसमें गिर पड़ा। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में सिंहगढ़ रोड फायर ब्रिगेड के वाहन चालक संतोष चौरे , तांडेल पांडुरंग, जवान सतीश डाकवे, संदीप चव्हाण और संदीप पवार शामिल थे।

Source :- दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *