• April 26, 2024 7:58 pm

बच्चों ने कहा कभी ट्रेन में नहीं बैठे, तो शिक्षक ने क्लास को बना दिया रेल का डिब्बा

By

Nov 30, 2020
बच्चों ने कहा कभी ट्रेन में नहीं बैठे, तो शिक्षक ने क्लास को बना दिया रेल का डिब्बा

मंदसौर। मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के ग्राम बड़ोदिया के डेरे में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मुकेश राठौर ने अपने खर्च पर स्कूल भवन को रेल के डिब्बे जैसा बना दिया है। इसकी कहानी भी दिलचस्प है एक बार मुकेश राठौर बच्चों से रेल के बारे में पूछ रहे थे तो 14 बच्चों ने कहा कि हमने कभी रेल में सफर नहीं किया। बस तभी से मुकेश राठौर ने ठान लिया और जेब से लगभग 25 हजार रुपए खर्च कर स्कूल भवन को रेल के डिब्बे जैसा बना दिया। अब बच्चे भी कहने लगे हैं मुकेश मासाब की रेल चली पम पम पम।

मंदसौर जिले के भानपुरा विकासखंड में अरावली की पर्वत श्रृंखलाओं से घिरी ग्राम पंचायत गोवर्धनपुरा के 120 की आबादी वाले ग्राम बड़ोदिया के डेरे में पदस्थ शिक्षक मुकेश राठौर नवाचारों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब शिक्षक मुकेश राठौर ने प्राथमिक विद्यालय के के कक्षों को बाहर से रेल के कोच का रूप दिया है। मुकेश राठौर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शिक्षक ग्रुप में एक शाला का चित्र रेल के डिब्बे के आकार में देखा था तभी से मेरे मन में विचार चल रहा था कि मुझे भी मेरे स्कूल के प्रति कुछ करना चाहिए।

इसको लेकर स्कूल में बच्चों से पूछा कि आप लोगों को क्या पसंद है? इसी दौरान रेल में बैठने पर बात हुई तो 14 बच्चों ने कहा कि हम लोग कभी भी रेल में नहीं बैठे है। तब से मैंने मन बनाया था कि इस स्कूल भवन के बाहर का रंग रेल के डिब्बे का आकृति जैसा बनवा दूं। मैंने जेब से 25 हजार रुपए खर्च कर से शाला भवन को बाहर से रेल के कोच जैसा बनाकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है।

मुकेश राठौर बताते हैं कि गोवर्धनपुरा सरपंच प्रेमकुंवर ने प्रयास कर स्कूल की बाउंड्रीवाल बना दी है। प्रधानाध्यापक अशोक पावेचा के मार्गदर्शन मैं यह कार्य पूर्ण हो सका। अब स्कूल परिसर में हर्बल गार्डन लगाने का मन बना रखा है परंतु स्कूल का हैंडपम्प खराब होने से पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। पानी को लेकर बहुत परेशानी होने से यह काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है।

  • पहले लॉक डाउन में पक्षी दाना पात्र भी बना चुके है

इससे पहले शिक्षक मुकेश किशन राठौर ने लॉक डाउन के दौरान भीषण गर्मी में पक्षियों के दानापानी का प्रबंध करने के लिए लोटखेडी गेट स्थित अपने घर की देहरी पर बैठकर तेल के खाली डब्बो, पीपो से पक्षी दाना पानी पात्र बनाकर नि:शुल्क वितरित किए थे। जीवदया के लिए किए जा रहे इस नि:शुल्क काम में मेडिकल स्टोर संचालक सुधीर नवलखा ने मिट्टी के सकोरे उपलब्ध कराए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *