• April 29, 2024 2:44 pm

वैक्सिनेशन में अब आएगी तेजी-प्रतिदिन साढ़े 12 हजार टीका लगाने का लक्ष्य

By

Apr 2, 2021
वैक्सिनेशन में अब आएगी तेजी-प्रतिदिन साढ़े 12 हजार टीका लगाने का लक्ष्य
  • जिले वैक्सिनेशन सेंटरों की सँख्या 64 से बढ़ाकर की गई  130
  • शासकीय अवकाश के दिनों में भी खुलेंगे टीकाकरण केंद्र

बलौदाबाजार |  जिले में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को  देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने जिले मेंप्रतिदिन 12 हजार 500 व्यक्तियों  के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए वैक्सिनेशन सेंटरों की संख्या में वृद्धि की गयी है। अब कुल वैक्सिनेशन सेंटरों की संख्या 64 से बढ़ाकर 130 कर दी गयी है। जो प्रतिदिन सुबह 10 बजें से लेकर रात 7 बजे तक खुलेंगे। जहाँ पर जिले के 45 वर्ष के ऊपर कोई भी व्यक्ति आकर टीके लगावा सकते हैं। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने भी सभी जिला वासियों से आग्रह किया है कि जिले को कोरोना संक्रमण की  भयावह स्थिति से बचाने के लिए सभी अनिवार्य रूप से टीकाकरण में भाग लेवें एवं दूसरों को भी टीका लगाने प्रेरित करें। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया की जिले में कल 2 अप्रैल से  कुल 130 वैक्सिनेशन सेंटर हो गयी है। जिसमें  बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत कुल 19 साइट बनाये गये है। जिसमें कुछ जगहों में स्वास्थ्य केंद्र एवं कुछ स्थानों में  स्कूलों में यह वैक्सिनेशन सेंटर स्थापित किए गए है। 19 साइटों में ग्राम ठेलकी, अहिल्दा,सूढ़ेला, सरखोर,सकरी, हरदी, मरदा, डमरु, कुकुरदी, पनगांव,लाहौद, धवाई एन, रिसदा,अर्जुनी,रसेड़ा, लवन, जिला हॉस्पिटल,कन्या शाला बलौदाबाजार बस स्टैंड शामिल है।  भाटापारा विकासखण्ड के अंतर्गत कुल 17 सेंटर जिसमें खपरी, सिंगारपुर, काडर,बोरसी अ, धुर्राबाँधा, दतरेंगी, देवरी, कहरीबाजार, मोपर मोपका, निपनिया, तरेंगा, अमलीडीह, माता देवालय एवं शक्ति वार्ड भाटापाराबिलाईगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत में कुल 25 सेंटर जिसमें बलौदी एन, सलिहा, बेलाडुला एन,बालपुर, बोड़ा, टुण्ड्ररी,पुरगांव,जोरा,अमोदी, रायकोना, सरसींवा, भाठागांव, गोपालपुर, पवनी, पिरदा, सेन्दूरस,सोहागपुर,धनशीर,गाताडीह, जैतपुर, नागरदा,परसाडीह, बिलाईगढ़, देवसागर,कोसमकुंडा,कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत कुल 25 सेंटर  जिसमें हसुवा, कुम्हारी, गिरौदपुरी, नवागांव, रामपुर, टुंड्ररा,बोरसी,माल्दा, आमाखोवा, चांद, छऱछेद,रिकोकला, छेछर,नरधा, सोनपुर अर्जुनी, बार नवापारा, छटा, कटगी,कोसमसरा, राजदेवरी, सोनाखान, कसडोल, बरपाली शामिल है। उसी तरह पलारी विकासखण्ड के अंतर्गत 22 सेंटर जिसमें ससहा,भवानीपुर,छेरकापुर, जारा, सिस देवरी, दतान ख,कोनारी, सईहा,चुचूरूंगपुर,तेलासी, चरौदा, दतान प, गिर्रा, जर्वे, लक्ष्कणपुर, रोहांसी, सुंदरावन, गिधपूरी, पलारी, संडी, कोसमंदी,ओडान एवं सिमगा विकासखण्ड के अंतर्गत भी 22 सेंटर जिसमें जरोद, डोंगरिया आमाकोनी एन,पौसरी, कोलिहा, मोहभटा, हिरमी, कामता, खिलौरा, लिमतरा, खपरीडीह,मनहोरा, मोहरा, जांगड़ा, चौरेंगा,हथबन्ध,नेवारी,रावन, दामाखेड़ा,रोहरा,सिमगा सुहेला शामिल है। जो कल सुबह 10 बजें से सभी सेंटर प्रारंभ हो जायेंगे।

Ashok kumar Tandan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *