• April 29, 2024 6:43 pm

अकेला मुस्लिम देश, जहां एक हिंदू के नाम पर एयरपोर्ट, जो हिंदू देवी – देवताओं को समर्पित, कहीं विष्णु तो कहीं हनुमान

26 दिसंबर 2023 ! दुनिया में इंडोनेशिया अकेला मुस्लिम देश है, जिसके मुख्य एयरपोर्ट का नाम गस्ती नागुर राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जो एक हिंदू स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर है और एयरपोर्ट पर हिंदू देवी देवताओं की तमाम मूर्तियां हैं, ये खासतौर पर भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुण को समर्पित है.

ये इंडोनेशिया के बाली का एयरपोर्ट है, जो हमेशा चहल-कदमी से भरा रहता है. इसका नाम है गस्ती नागुर राय इंटरनेशनल एयरपोर्ट. इस एयरपोर्ट में जगह जगह हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं हैं. जैसा कि आप इस तस्वीर में देख रहे हैं, ये अमृत मंथन की है. आगे हम बताएंगे कि ये हिंदू कौन हैं, जिनके नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखा गया. वैसे आपको ये भी बता दें इंडोनेशिया मुस्लिम देश है, यहां की 87 फीसदी आबादी मुस्लिमों की है, हिंदू यहां केवल 1.7 फीसदी हैं

अब आगे बढ़ने से पहले जान लें कि गस्ती नागुर राय थे कौन. वह वहां पैदा हुए. फिर सेना में शामिल हो गये. कर्नल बने. वह धर्म से हिंदू थे लेकिन उन्होंने इंडोनेशिया को डच अधिपत्य से आजाद कराने में मुख्य भूमिका निभाई. उनका नाम इंडोनेशिया के वीर सेनानी के तौर पर लिया जाता है. उनके नाम पर देश में कई प्रतिमाएं हैं तो डाकटिकट भी जारी हो चुका है.

बाली के एय़रपोर्ट पर लगी ये सुबाहु की प्रतिमा है. रामायण में सुबाहु का ज़िक्र मिलता है. वह ताड़का और सुंड का बेटा था. वह मारीच का भाई और लंका के राजा रावण का भांजा था. वह एक राक्षस था. रामायण के मुताबिक, राम ने विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा के दौरान सुबाहु को मार डाला था.

ये बाली एयरपोर्ट पर लगी भगवान विष्णु और उनके गरुण की प्रतिमा है. भगवान विष्णु की इंडोनेशिया में खासी मान्यता है. वहां उनके कई मंदिर हैं. दरअसल 10-11 वीं सदी तक इंडोनेशिया में हिंदू बहुल आबादी थी और राजा भी हिंदू थे लेकिन बाद में यहां धर्म परिवर्तन के बाद ये देश मुस्लिम बहुल आबादी वाला हो गया.

ये बाली एयरपोर्ट पर विशालकाय हनुमान की प्रतिमा है. वो गदा लिए हुए हैं ये प्रतिमा हर आते जाते यात्री का ध्यान खींचती है. ये तस्वीर भी एक यात्री ने ही खींचकर सोशल साइट फ्लिकर पर पोस्ट की है.

सोर्स :-“न्यूज़ 18 हिंदी|”   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *