• May 7, 2024 7:04 am

सरकारी साइकिल से आसान हुई गरीबों की राह

By

Mar 18, 2021
सरकारी साइकिल से आसान हुई गरीबों की राह

बिजनौर। बिजनौर शहर में कामकाज के लिए आने वाले ग्रामीणों की राह सरकारी साइकिलों ने आसान कर दी है। निर्धारित स्टैंड से इन साइकिलों को आधार कार्ड दिखाकर कामकाज के लिए ले सकते हैं।

मोहल्ला खत्रियान निवासी मलखान सिंह विवेक कालेज में कार्यरत हैं। मलखान पहले प्राइवेट बसों से ड्यूटी के लिए आवाजाही करते थे। जिला प्रशासन की ‘बाइक्स आफ बिजनौर’ योजना शुरू होने के बाद मलखान सिंह रामलीला ग्राउंड के निकट स्थित स्टैंड पर आधार कार्ड दिखाकर सरकारी साइकिल लेते हैं और इसी से ड्यूटी के लिए आवाजाही करते हैं। मलखान सिंह का कहना है, योजना का लोगों को फायदा मिलेगा। रामलीला ग्राउंड स्टैंड से साइकिल लेकर ग्राम लड़ापुरा, बख्शीवाला, बुखारा समेत कई अन्य गांवों के लोग बिजनौर शहर में अपना काम निपटा रहे हैं। इससे उन्हें सामान लेकर एक से दूसरे स्थान तक जाने का खर्च बचता है। समय की बचत भी होती है। ऐसे बनी योजना

पिछले साल लाकडाउन के दौरान क्वारंटाइन सेंटरों पर छोड़ी गई कामगारों की करीब सौ साइकिलों को ठीक कराने के बाद प्रशासन ने बाइक्स आफ बिजनौर सोसाइटी के तत्वावधान में चिन्हित दस स्टैंड पर खड़ा कराया है। जन सामान्य की सुविधा के लिए नौ मार्च को योजना शुरू की गई। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इस प्रोजेक्ट पर विस्तृत कार्य किया। उनका कहना है कि स्वास्थ्य, पर्यावरण सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण आदि के मद्देनजर यह योजना कारगर है। पहले माह निर्धारित स्टैंड से मुफ्त में साइकिल मिलेंगी। इसके बाद साइकिल का चार-पांच घंटे प्रयोग करने पर पांच रुपये और पूरा दिन प्रयोग करने पर 10 रुपये देने होंगे। इसके लिए अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर देना होगा। नितिन गडकरी ने की सराहना

केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंस्ट्राग्राम पर बाइक्स आफ बिजनौर योजना का वीडियो शेयर करते हुए इसकी सराहना की है। योजना को लागू करने वाले अफसरों की पीठ थपथपाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *