• May 14, 2024 11:23 pm

10 ग्राम सोने की कीमत 2500 रुपए तक बढ़ सकती है, आयत शुल्क 7.5% से बढ़कर 12.5% हुआ

ByADMIN

Jul 1, 2022 ##gold, ##increase, ##price

1 जुलाई 2022 भारत में सोना महंगा होने वाला है। इसकी वजह सोने पर बेसिक इंपोर्ट टैक्स में इजाफा है जिसे सरकार ने 7.5% से बढ़ाकर 12.5% कर दिया है। सोने के इंपोर्ट को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। दरअसल, सरकार डॉलर के मुकाबले लगातार कमजोर होते रुपए से चिंतित है। इंपोर्ट को कम कर सरकार व्यापार घाटे को कम करना चाहती है। सोने का इंपोर्ट कम होने से रुपए को थोड़ी मजबूती मिल सकती है।

2500 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ सकता है सोना
भारत अपनी अधिकांश सोने की मांग को आयात के माध्यम से पूरा करता है। सरकार के इस कदम से घरेलू स्तर पर सोना और महंगा हो जाएगा और उपभोक्ताओं को अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। इंडियन बुलियन गोल्ड एसोसिएशन (IBJA) के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा, आने वाले दिनों में 2500 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो सकती है। आयात शुल्क में 5% की बढ़ोतरी से सोने पर लगने वाला कुल शुल्क 15.75% हो गया है।

मई में नौ गुना ज्यादा गोल्ड इंपोर्ट
भारत ने मई में 6.03 अरब डॉलर का सोना आयात किया, जो एक साल पहले की तुलना में नौ गुना ज्यादा है। इससे मई में देश का व्यापार घाटा बढ़कर 24.29 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। भारी मात्रा में कच्चे तेल और सोने के आयात के कारण विदेशी भंडार कम होता है। सरकार उपभोक्ताओं को फिजिकल गोल्ड के बजाय सोने के बॉन्ड, ईटीएफ में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही है।

2021 में 1000 टन से ज्यादा गोल्ड इंपोर्ट
दुनिया में सोने का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता भारत है। भारत ने पिछले साल एक दशक में सबसे ज्यादा सोने का आयात किया था। 2021 में भारत ने 1000 टन से ज्यादा सोना इंपोर्ट किया था। कोरोना महामारी के बाद मांग में सुधार के कारण ये बढ़ा था। जहां इस साल सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी में इजाफा किया है तो इसके उलट पिछले साल सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी को 12.5% से घटाकर 7.5% कर दिया था। ये भी मांग बढ़ने का एक कारण था।

बजट में ज्वैलर्स ने ड्यूटी घटाने की मांग की थी
इस साल बजट में कई बड़े ज्वैलर्स ने सरकार से सोने की तस्करी को कम करने के लिए सोने पर लगने वाले आयात शुल्क को 7.5% से घटाकर 4% करने की मांग की थी। चीन, अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों ने घरेलू बाजार को मजबूत करने के लिए सोने पर आयात शुल्क खत्म कर दिया था। चीन दुनिया में सोने का सबसे बड़ा उपभोक्ता है।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *