• May 5, 2024 9:35 am

IPL का ओपनिंग मैच हारने वाली टीम ने दो बार जीता है खिताब, CSK vs GT मैच से पहले जानिए रोचक आंकड़े

31 मार्च 2023 |  IPL 2023 का ओपनिंग मुकाबला आज खेला जाएगा. इस मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और पिछली बार की विजेता गुजरात टायटंस के बीच टक्कर है. इस मुकाबले से पहले एक रोचक आंकड़ा है जो इन दोनों टीमों के लिए तनाव घटाने वाला है. ऐसा इसलिए है क्योंकि IPL के अब तक हुए 15 सीजन में दो बार वही टीम चैंपियन बनी है, जिसने IPL का ओपनिंग मैच गंवाया है.

IPL 2008 से लेकर 2022 तक, यानी इस लीग के 15 सीजन में 5 बार ऐसा हुआ है, जब IPL ओपनिंग मैच में टकराने वाली टीम ने ही टाइटल जीता है. यानी IPL ओपनिंग मैच में भिड़ने वाली टीम के हिस्से ही एक-तिहाई ट्राफी आई है. इन 5 ट्रॉफियों में तीन ट्रॉफी उसे मिली है, जिसने IPL ओपनिंग मैच जीता है और दो ट्रॉफी उसके खाते में गई है, जिसने IPL ओपनिंग मैच गंवाया है. यह एक ऐसा आंकड़ा है जो चेन्नई और गुजरात दोनों टीमों को राहत देने वाला है. इस आंकड़े के हिसाब से इन दोनों टीमों के IPL 2023 चैंपियन बनने के चांस 33% बन जाते हैं.

IPL ओपनिंग मैच जीतकर टाइटल जीतने वाली टीमें
IPL 2011, 2014 और 2018 में ऐसा हुआ है जब ओपनिंग मैच जीतने वाली टीम ने IPL फाइनल मुकाबला भी जीता. IPL 2011 में CSK ने KKR को 2 रन से हराया था और बाद में फाइनल मुकाबले में उसने RCB को हराकर ट्रॉफी जीती थी. IPL 2014 के पहले मुकाबले में KKR ने मुंबई को 41 रन से हराया था. बाद में KKR की टीम किंग्स इलेवन पंजाब को फाइनल में मात देकर चैंपियन बनी थी. इसी तरह IPL 2018 के ओपनिंग मुकाबले में CSK ने मुंबई इंडियंस को एक विकेट से हराया था और उस सीजन के फाइनल में SRH को मात देकर उसने टाइटल जीता था.

IPL ओपनिंग मैच गंवाकर टाइटल जीतने वाली टीमें
IPL 2015 के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को KKR के हाथों 7 विकेट से शिकस्त खानी पड़ी थी. बाद में मुंबई ने लाजवाब प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया था और CSK को मात देकर टाइटल जीता था. इसी तरह IPL 2020 में भी मुंबई इंडियंस को ओपनिंग मैच में हार मिली थी. CSK ने मुंबई को 5 विकेट से मात दी थी. बाद में उस सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर ट्रॉफी हासिल की थी.

सोर्स :-“ABP न्यूज़                                             

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *