• May 10, 2024 4:47 am

वाराणसी में 20 किमी/घंटे स्पीड की हवा ने घटाया 5°C तापमान

16 जून 2022 | बीती रात से वाराणसी में बह रही ठंडी हवा ने मौसम को कूल और लोगों के अनुकूल कर दिया है। करीब 40-50 दिन की नॉन-स्टॉप अथाह गर्मी के बाद आज काशीवासियों को पूरी तरह से राहत मिल गई है। बारिश भले ही न हुई हो, मगर तेज हवा के बीच लोगों ने रात में एयर कंडीशन, कूलर और पंखा तक को चलाने की जरूरत नहीं समझी। रात से ही हवा करीब 20 किलोमीटर या उससे भी तेज स्पीड से चल रही है। हवा दक्षिण और पश्चिमी की ओर से बह रही है। इस समय वाराणसी के आसमान में हल्के बादल भी छाए हैं। वहीं रह-रहकर धूप भी खिल जा रही। इस हवा की वजह से वाराणसी में सुबह का औसत तापमान रोजाना से 5°C कम दर्ज किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने आज भी अलर्ट जारी कर बताया है कि वाराणसी में अगले 6 दिन बारिश की संभावना है। इस बीच घने बादल छाएंगे और हल्की-फुल्की बरसात होगी। वहीं, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि भारी बारिश होने का न कोई अनुमान है और न ही कोई वजह। हो सकता है कि 5-7 किलोमीटर की दूरी पर कहीं बूंदाबांदी हो जाए। मगर, तेज बारिश होगी यह कहना अभी जल्दबाजी होगी।

वाराणसी का तापमान 44°C तक गया

बुधवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 44°C तक गया। यह तापमान सामान्य से 6°C अधिक रिकॉर्ड किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 31.6°C, जो कि सामान्य से 4°C ज्यादा रहा। इसके साथ ही हवा में नमी 45% तक दर्ज की गई। हवा भले ही तूफानी हो, मगर आज सुबह से धूप और बादल आंख मिचौली खेल रहे हैं। पल में धूप और पल भर में बादल उमड़ने लग रहे हैं। हालांकि हर रोज सुबह के 8 बजते-बजते धूप हालत खराब करने लगती है। वहीं 10 बजे के बाद तो धूप की तल्ख किरणें शरीर को झुलसा दे रहे हैं।

रात का तापमान 5°C गिरा
वाराणसी का तापमान आज भोर में 5.30 बजे तापमान 30°C दर्ज किया गया। जबकि हर रोज 35°C के आसपास रहता है। तेज ठंडी हवा चलने की वजह से तापमान 5°C गिरा है।

वाराणसी​​​​​​ में प्रदूषण का स्तर 25 अंक घटा
वाराणसी की हवा में आज प्रदूषण का स्तर 25 अंक घट गया है। शहर का AQI यानी कि एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से घटाकर 75 अंक कर दिया गया है। हवा फिर मॉडरेट से संतोषजनक के स्तर पर आ गई है। आज वाराणसी का सबसे प्रदूषित इलाका भेलूपुर रहा। भेलूपुर की यह स्थिति एक सप्ताह से बनी हुई है। आज यहां का AQI 80 अंक दर्ज किया गया। दूसरे स्थान पर 74 अंक के साथ अर्दली बाजार और तीसरे पर मलदहिया 71 अंक रहा। आज BHU का AQI ज्ञात नहीं किया जा सका।

सोर्स;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *