• May 9, 2024 8:14 pm

झारखंड में चोरी, बंगाल का रास्ता… बांग्लादेश भेजे जा रहे मोबाइल फोन, 3 युवक गिरफ्तार

ByADMIN

Nov 17, 2023 ##prompt times

नवंबर 17 2023 ! आपके पास से चोरी हुए मोबाइलों को इन दिनों तस्करों के द्वारा पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में खपाया जा रहा है. दरअसल, झारखंड समेत दूसरे राज्यों से चोरी कीहुए विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के 71 मोबाइल फोन के साथ तीन युवकों को साहिबगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस तीनों आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है कि आखिर अभी तक इन लोगों ने कितने मोबाइल फोन बांग्लादेश भेजे हैं.

साहिबगंज एसपी नौशाद आलम ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि तीन युवक, जो पहाड़ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं, वे विभिन्न राज्यों से लूटे गए मोबाइल फोन की एक बड़ी खेप को बांग्लादेश में खपाने की तैयारी में हैं. इसी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान तीनों युवकों को ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार कर लिया. जांच करने के दौरान युवकों के पास से 71 महंगे-महंगे ब्रांड के मोबाइल फोन मिले.

फिलहाल सभी आरोपियों से इस इंटर स्टेट मोबाइल चोरी के गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली जा रही है. मोबाइल फोन कहां-कहां से चोरी किए गए हैं, इसको लेकर भी जांच की जा रही है. एसपी नौशाद आलम ने बताया कि इस गैंग को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने बाकुड़ी नामक जगह से एक ट्रैक्टर पर तीन संदिग्धों को देखा तो जांच की.

जांच के दौरान युवकों पास से 71 पीस मोबाइल फोन मिले. जब इन फोनों के बारे में युवकों से पूछा गया तो ये तीनों कुछ नहीं बता पाए. गिरफ्तार युवको में विजय कुमार मंडल, सुरेंद्र नोनिया और ट्रैक्टर ड्राइवर सिटून मंडल है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि पूर्व में भी विभिन्न राज्यों से चोरी के मोबाइल को तस्करों के द्वारा पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश में खपाया गया है.

सोर्स :- ” TV9 भारतवर्ष    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *