• June 30, 2024 9:44 am

बार-बार गुल हो रही है बिजली, मानसून में भी ही सकती है दिक्कत

 

11 जून 2022 | संत हिरदाराम नगर एवं आसपास के इलाकों में बार-बार बिजली गुल होना आम बात हो गई है। मानसून दस्तक देने वाला है ऐसे में समस्या और बढ़ सकती है। हलांकि बिजली कंपनी ने मानसून पूर्व बिजली लाइनों का रखरखाव शुरू कर दिया है, इसके बावजूद उन इलाकों की बिजली गुल हो रही है जहां हाल ही में सुधार कार्य किया गया है।

हाल के दिनों में वन ट्री हिल्स, न्यू ए वार्ड, रेलवे स्टेशन के आसपास और सीहोर नाका क्षेत्र और बी वार्ड क्षेत्र में बिजली गुल होने की शिकायतें मिली है। नागरिकों का कहना है कि यह शिकायतों का त्वरित समाधान नहीं किया जा रहा है इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई है। कुछ इलाकों में ग्रीष्म काल के दौरान लोड बढ़ने के कारण भी बिजली बंद हो रही है अचानक लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर में धमाका होता है और बिजली बंद हो जाती है। कुछ इलाकों में तो ट्रांसफार्मर में आग लगने की घटनाएं भी हो चुकी है। नागरिकों का कहना है कि बिजली कंपनी को पुराने ट्रांसफार्मरों की जगह नए अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने चाहिए।

जल आपूर्ति के समय बिजली गुल होने से बड़ी दिक्कत है

सबसे बड़ी परेशानी यह है कि बिजली गुल उस समय होती है जब पानी सप्लाई का समय होता है। लोग घर के ऊपर रखी टंकियों में नहीं भर पाते क्योंकि बिजली गुल होने से मोटर नहीं चलती। रहवासियों की बार-बार शिकायत के बाद भी बिजली की आंख मिचौनी बंद नहीं हो पा रही है। पिछले जनों कांग्रेसमें बिजली संकट को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों को ज्ञापन दिया था लेकिन इसके बाद भी समस्या का निदान नहीं निकल सका है बिजली कंपनी के प्रबंधक नवनीत श्रीवास्तव का कहना है कि हमने मानसून पूर्व लाइनों का रखरखाव शुरू कर दिया है कुछ इलाकों में इस कारण भी बिजली बंद करना पड़ रही है। रखरखाव के कारण मानसून में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। श्रीवास्तव के अनुसार कुछ इलाकों में ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई गई है 20 स्थानों पर नए ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव भी मुख्यालय को भेजा गया है।

सोर्स ;-“नईदुनिया”     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *