• May 23, 2024 11:34 am

छातापुर रजवाड़ा में 4 दिन पहले हुआ था भोज, बची मिठाइयां बच्चों को बांटी गई

ByADMIN

May 11, 2022 ##banquet, ##distributed

11 अप्रैल2022 | सुपौल के छातापुर मे श्राद्ध का बचा मिठाई खाने से करीब एक दर्जन से अधिक बच्चे बिमार हो गए है। सभी बच्चो को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया है। बीमार सभी बच्चें उल्टी,पेट दर्द व बुखार से पीड़ित हैं। पीएचसी में मौजूद चिकित्सक डा सुनील कुमार के द्वारा सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है। सभी बच्चे छातापुर बाजार के वार्ड 4 रजवाड़ा के रहने वाले है।

परिजनों के अनुसार कि वार्ड न 5 निवासी रामा सिंह की मां का श्राद्धकर्म था। तीन चार रोज पहले भोज का आयोजन हुआ था। रामा सिंह के रिस्तेदार के द्वारा भोज में बचे हुए मिठाई को मंगलवार दोपहर बस्ती मे आकर बच्चों के बीच बांट दिया गया। मिठाई खाने के बाद सभी बच्चों की स्थिती नाजुक होने लगी। जिसके बाद परिजन बच्चों को लेकर पीएचसी की ओर भागे, कुछ बच्चों का इलाज प्राइवेट क्लिनीक में भी चल रहा है।

Source;- ‘’दैनिकभास्कर’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *